
देहरादून : इन दिनों वकील अपने नए चेंबर आवंटन की माँग को लेकर हड़ताल पर हैं। वकीलों का कहना है कि लंबे समय से चेंबर से जुड़ी मूलभूत व्यवस्थाएँ लंबित हैं, जिससे उनके कार्य में बाधाएँ उत्पन्न हो रही हैं। न्यायिक कार्य सुचारू रूप से चल सके, इसके लिए चेंबर की समस्या का समाधान आवश्यक है।
इसी के साथ शहर में कार्यरत संविदा कर्मी भी वर्षों से अपने नियमितीकरण की माँग कर रहे हैं। शहर की व्यवस्था और सार्वजनिक सेवाओं को संभालने वाले इन मेहनतकश कर्मियों को आज भी स्थायी सुविधा, सुरक्षित नौकरी और उचित वेतन का इंतज़ार है।
Students’ Federation of India (SFI) Dehradun ने वकीलों की चेंबर से संबंधित माँग और संविदा कर्मियों के नियमितीकरण के संघर्ष—दोनों को पूर्ण समर्थन दिया है। SFI ने कहा है कि न्याय सुनिश्चित करने और श्रमिकों के सम्मान की रक्षा के लिए सरकार को जल्द से जल्द समाधान प्रस्तुत करना चाहिए।

