
देहरादून : बहुजन समाज पार्टी जिला इकाई द्वारा अंबेडकर भवन सेवला कला देहरादून में एक बैठक का आयोजन के पी सिंह जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में किया गया।
जिसके मुख्य अतिथि प्रदेश प्रभारी विजय सिंह और विशिष्ट अतिथि प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिंह व प्रदेश महासचिव/टिहरी लोकसभा प्रभारी सत्येंद्र सिंह रहे, बैठक में प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखण्ड द्वारा सत्येंद्र सिंह को पौड़ी लोकसभा प्रभारी की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।
बैठक में प्रदेश प्रभारी विजय सिंह ने जिला प्रभारी दिग्विजय सिंह को चकराता, विकास नगर, सहसपुर, देहरादून कैंट, मसूरी और जिला प्रभारी अनिल चौधरी को ऋषिकेश, डोईवाला, धर्मपुर, राजपुर, रायपुर, विधानसभाओं का दायित्व दिया है।
प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड अमरजीत सिंह ने सभी नए व पुराने कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों से संगठन को मजबूत बनाने का अग्राह किया है।
प्रदेश महासचिव/टिहरी और पौड़ी लोक सभा प्रभारी सत्येंद्र सिंह ने प्रदेश प्रभारी एवं प्रदेश अध्यक्ष को विश्वास दिलाते हुए कहा है कि पार्टी संगठन को सभी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के सहयोग से मजबूत बनाएंगे।
इस दौरान बैठक में जिला उपाध्यक्ष गोपाल शर्मा, महासचिव प्रमोद कुमार गौतम, सचिव सुन्दर लाल, कोषाध्यक्ष एसपी गौतम, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सत्य प्रकाश, कार्यकारिणी सदस्य मुनेश कुमार सहित दर्जनों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



