
देहरादून : बहुजन समाज पार्टी जिला इकाई देहरादून की एक बैठक अंबेडकर भवन सेवला कल जीएमएस रोड देहरादून में जिला अध्यक्ष केपी सिंह की अध्यक्षता में की गई, जिसके मुख्यअतिथि मुख्य प्रदेश प्रभारी विजय सिंह एवं विशिष्ट अतिथि प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिंह रहे ।
बैठक का संचालन महासचिव एवं टिहरी लोकसभा प्रभारी सत्येंद्र सिंह ने किया, जिसमें कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने अपने- अपने विचार व्यक्त किए, जिसमें मुख्य प्रदेश प्रभारी विजय सिंह ने एक प्रोग्राम के दौरान कहा है कि संगठन में 50% युवाओं को भागीदारी दी जाएगी साथ ही नए व पुराने लोगों के साथ मिलकर पार्टी संगठन को मजबूत बनाकर 2027 में परचम लहराना है।
जिला अध्यक्ष केपी सिंह ने कहा है कि बहुजन समाज पार्टी सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की नीति पर काम करेगी ताकि नए एवं पुराने लोगों के साथ मिलकर पार्टी संगठन को मजबूत बना सके।
इस दौरान बैठक में प्रदेश महासचिव सत्येंद्र सिंह, प्रदेश महासचिव रतीराम, कार्यकारिणी सदस्य सुरेश कुमार, प्रमोद कुमार गौतम,पूर्व जिला अध्यक्ष दिग्विजय सिंह, वरिष्ठ कार्यकर्ता मान सिंह गौतम, वरिष्ठ कार्यकर्ता एस पी गौतम, कुंवर सिंह, जयप्रकाश, मुकेश सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

