उत्तराखंडगढ़वालदेहरादूनराजनीति

आपदा/अतिक्रमण व बढ़ते डेंगू को लेकर वाममोर्चे का धरना-प्रदर्शन।

देहरादून : तीन वामपंथी दलों सीपीआई ,सीपीएम तथा ‌सीपीआई (माले)ने आज राज्य व्पापी आहवान के तहत राज्य के विभिन्न हिस्से में धरने एवं ‌प्रदर्शन का आयोजन कर ,विभिन्न समस्याओं को जोरदार तरीके से उठाया ।देहरादून में दीनदयाल पार्क के सामने धरना दिया गया तथा जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया गया ,ज्ञापन जिला प्रशासन की ओर तहसीलदार मजिस्ट्रेट सदर‌ को दिया गया । इस अवसर एक सभा का आयोजन किया जिसे वामपंथी नेताओं ने सम्बोधित किया तथा भाजपा सरकार की नीतियों की जमकर आलोचना की तथा कहा है कि यह सरकार राज्य विरोधी  तथा पूंजीपतियों की सरकार है जो जनतान्त्रिक मूल्यों का अनादर कर रही है‌।इस अवसर आपदा ‌,अतिक्रमण तथा डेंगू के मुद्दे पर बिस्तार से चर्चा की गई ।

इस दौरान कम्युनिस्ट पार्टी, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी).धरने में‌ सिपिआई के बरिष्ठ नेता गिरिधर पण्डित,सिपिएम राज्य सचिव राजेन्द्र सिंह नेगी ,सिपिआई (एम एल) के राज्य सचिव इन्द्रेश मैखुरी ,सिपिएम के बरिष्ठ नेता सुरेन्द्र सिंह सजवाण ,इन्दुनौडियाल ‌, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शिवप्रसाद देवली ,सिपिएम जिलासचिव राजेन्द्र पुरोहित ,देहरादून सचिव अनन्त आकाश पछवादून‌ सचिव कमरूद्दीन ,माला गुरूंग ,विजय भट्ट, आरयूपी के अध्यक्ष नवनित गुंसाई ,सिपिआई के बरिष्ठ अशोक शर्मा ,एस एस रजवार ,महिपाल बिष्ट ,बिक्रमपुण्डिर ,के पि सिंह,अनिता ,संगिता ,साहेला ,कलावती सहित आदि लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button