उत्तराखंडगढ़वालदेहरादून

अवैध खनन के विरुद्ध कार्यवाही में किये गये 05 ट्रेक्टर ट्रॉली सीज।

देहरादून : मुझ प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर द्वारा अवैध खनन/ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु कोतवाली विकासनगर से सभी चौकी / हल्का प्रभारियो /रात्रि एवं दिवसाधिकारी को निर्देशित कर थाना स्तर पर विभिन्न पुलिस टीमों का गठन किया गया जिसके फलस्वरूप गठित पुलिस टीम के द्वारा दिनांक -3/9/2023 को यमुना नदी ढकरानी क्षेत्र से 05 ट्रैक्टर ट्रालियों को चैकिंग के दौरान अवैध खनन में सीज किया गया अवैध खनन के विरुद्ध प्रभावी अभियान जारी रहेगा । अवैध खनन मे सीज शुदा ट्रैक्टर ट्राली , का विवरण निम्नवत है ।

01-UK16CA-2161 (ट्रेक्टर ट्रॉली)
02 –UK07CA -2466 (ट्रेक्टर ट्रॉली)
03 – UK16CA-2077 (ट्रेक्टर ट्रॉली)
04- A/F (ट्रेक्टर ट्रॉली)
05- A/F (ट्रेक्टर ट्रॉली)

विवरण पुलिस टीम –
01-संजय कुमार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर जनपद देहरादून
02-वरि0उ0नि0 भुवन चन्द्र पुजारी कोतवाली विकासनगर जनपद देहरादून
03-अ0उ0नि0 विरेन्द्र राम कोतवाली विकासनगर जनपद देहरादून
04-कानि0 नरेश कोतवाली विकासनगर जनपद देहरादून
05- हो0गार्ड –संदीप कुमार कोतवाली विकासनगर जनपद देहरादून

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button