
देहरादून : मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने कल देर रात भारी अतिवृष्टि से हुऐ नुकसान पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुये सरकार एवं जिला प्रशासन से बाढ़ पीड़ितों की समुचित सहायता की मांग की है ।
दूसरी तरफ बस्ती बचाओ आन्दोलन एवं सीआईटीयू ने विभिन्न प्रभावितों की समुचित सहायता की मांग को लेकर मेयर एवं जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया तथा पीड़ितों की समुचित सहायता की मांग की है ।
आज बड़ी संख्या में बाढ़ प्रभावित जिलामुख्यालय में एकत्रित होकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा ।ज्ञापन में बाढ़ पीड़ितों की समुचित सहायता के साथ ही पुर्नवास की मांग की गई ।इससे पूर्व बस्ती बचाओ आन्दोलन द्वारा रिस्पना के विभिन्न क्षेत्रों तथा बिन्दाल के यमुना कालोनी, गोबिंदगढ़,खुड़बुडा, शिवाजी मार्ग, गांधी ग्राम, द्रोणपुरी, देहराखास, लोहियानगर, ब्रह्मपुरी,ब्राह्मण वाला, चमनपुरि,राजीव नगर आदि क्षेत्रों में आपदा प्रभावित से मिलकर उनकी समस्याओं को उचित माध्यम तक पहुंचाने का आश्वासन दिया ।
जिलाधिकारी को ज्ञापन देने वालों बस्ती बचाओ आन्दोलन के संयोजक ,सिपिआईएम सचिव अनन्त आकाश, सीआईटीयू महा मन्त्रि लेखराज, उपाध्यक्ष भगवन्त पयाल ,रविंद्र नौडियाल ,हरीश कुमार, अनुराधा सहित बड़ी संख्या प्रभावित मौजूद थे।

