
देहरादून : बहुजन समाज पार्टी द्वारा आज दिनांक 14-9-25 को धर्मपुर विधान सभा क्षेत्र सेवला कलां गौतम भवन चंद्रबनी में आयोजित की गई और सहसपुर विधानसभा क्षेत्र के रविदास मंदिर राजारोड तेलपुर में आयोजित की गयी, जिसमें विधानसभा संगठन को मजबूत बनाने हेतु चर्चा की गई।

मान्यवर साहब कांशीराम जी के महापरिनिर्वाण दिवस 9 अक्टुबर 2025 को लखनऊ में श्रद्धा सुमन अर्पित करने हेतू तथा उसमें शामिल होने के लिए विचार विमर्श किया गया।

बैठक में मुख्य वक्ता बसपा प्रदेश महासचिव सत्येंद्र सिंह, जिला प्रभारी देश राज, जिला संयोजक भाईचारा कमेटी दिग्विजय सिंह, जिला उपाध्यक्ष अब्दुल मलिक धर्मपुर, राम सिंह उपाध्यक्ष, मूर्ति- केषाध्यक्ष, संजय बामसेफ संयोजक, उमेश सिंह, खुशीराम, शेरसिंह, गुलाबसिहं, सरजू प्रसाद मौर्या, विधानसभा अध्यक्ष राजकुमार, विधानसभा सचिव अब्दुल कादिर विधानसभा सचिव रमाशंकर, विधानसभा प्रभारी सुंदर लाल सहगल बामसेफ संयोजक सुहे़न्द्र पाल गौतम, सतपाल ठेकेदार, भाईचारा संयोजक सुरेन्द्र कुमार रवि सहित आदि लोग मौजूद रहे।



