उत्तराखंडदेहरादून

स्ट्रीट क्राइम पर दून पुलिस का पलटवार।

शातिर वाहन चोर आया दून पुलिस की गिरफ्त में।

नेहरू कॉलोनी : दिनांक 08/09/25 को थाना नेहरू कॉलोनी पर वादी वीरेंद्र सिंह पुंडीर पुत्र ज्ञान सिंह पुंडीर निवासी विवेकानंद एनक्लेव थाना नेहरू कॉलोनी ने आकर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 19/08/25 को हीरो शोरूम के बाहर से कोई अज्ञात व्यक्ति उनकी स्कूटी चोर कर ले गया। जिस पर थाना नेहरू कॉलोनी पर तत्काल *मु0अ0सं0- 316/25, धारा 303(2) बीएनएस* पंजीकृत किया गया।

घटना के अनावरण हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा दिए गए निर्देशों पर थाना नेहरू कॉलोनी पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा लगातार सुरागरसी पतारसी करते हुये पुराने वाहन चोरों का सत्यापन किया गया साथ ही घटना के आस पास लगे सी0सी0टी0वी0 कैमरो को चैक करते हुये घटना में शामिल संदिग्धों का हुलिया प्राप्त किया गया तथा दिनांक 13/09/2025 को मुखबीर की सूचना पर चैकिंग के दौरान ट्यूलिप फॉर्म के पास से घटना में शामिल अभियुक्त सूरज भंडारी को चोरी की स्कूटी सं0 UK07AZ 4388 के साथ गिरफ्तार किया गया ।

अभियुक्त से पूछताछ में उसके द्वारा बताया गया कि वह नशे का आदि है तथा अपने नशे की पूर्ति के लिए उसके द्वारा उक्त चोरी की घटनाओं का अंजाम दिया गया था। अभियुक्त को सफेद रंग की स्कूटी चलाने का शौक है, जिसके लिए वह अधिकतर सफेद रंग की स्कूटीयों को ही टारगेट करता था। अभियुक्त से पूछताछ में उसके द्वारा नेहरुकोलोनी तथा डालनवाला क्षेत्र से 02 अन्य स्कूटियो को चोरी करना बताया गया, जिन्हें अभियुक्त निशानदेही पर पारिजात एंक्लेव के पास झाड़ियां से बरामद किया गया।

अभियुक्त द्वारा चोरी की गई स्कूटीयों को ओएलएक्स के माध्यम से भी बेचने का प्रयास किया गया था। अभियुक्त का पूर्व में भी चोरी के अभियोगों में थाना रायपुर से जेल जाना प्रकाश में आया है, जिसके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त -*

सूरज भंडारी पुत्र श्री शिव चरण सिंह भंडारी निवासी 228 शक्ति विहार, रायपुर, देहरादून, उम्र- 28 वर्ष

*अभियुक्त से बरामदगी का विवरणः-*

1- वाहन संख्या UK07AZ4388 स्कूटी एक्टिवा,

2- वाहन संख्या UK07DS8115 स्कूटी एक्टिवा,

3- वाहन संख्या UK07FS1623 स्कूटी सुजुकी

*आपराधिक इतिहास :-*

1- मु0अ0सं0- 94/2025 धारा – 303(2) BNS, कोतवाली डालनवाला, देहरादून

2- मु0अ0सं0- 316/25, धारा 303(2) बीएनएस, थाना नेहरु कॉलोनी, देहरादून

3- मु0अ0सं0- 305/25, धारा 303(2) बीएनएस, थाना नेहरु कॉलोनी, देहरादून।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button