देहरादून : अजीत पुत्र सोहन निवासी गुडरीच थाना विकासनगर देहरादून अपने घर गुडरिच से सब्ज़ी लेने के बहाने बाजार विकासनगर आना तथा शक्ति नहर किनारे पर आकर सोशल मीडिया पर विडियो अपलोड कर आरोप लगाये कि मुझे घरवाले व थाना विकासनगर में नियुक्त कानि0 त्यागी द्वारा मुझे प्रताडित किया जा रहा है जिससे मैं परेशान होकर शक्ति नहर मे कूदकर आत्म हत्या कर रहा हु, उक्त व्यक्ति द्वारा सोशल मिडीया पर अपलोड विडियो की सूचना पर बिना विलम्ब के जांच / उक्त व्यक्ति की तलाश हेतु विकासनगर पुलिस द्वारा जल पुलिस व SDRF की मदद से शक्ति नहर मे सर्च अभियान चलाया गया तो उक्त व्यक्ति अजीत उपरोक्त का शव आज ढकरानी पावर हाउस के इन्टेक से बरामद किया गया ।
मृतक के शव का पंचायतनामा व पोस्टमार्टम कार्यवाही की गयी, आज मृतक की पत्नी कोमल द्वारा एक प्रार्थऩा पत्र अपने सुसराल पक्ष सोहन, लीलादेवी, आकाश , सेवाराम , सुलोचना, रघुवीर, आशा व अन्य के द्वारा खुद के पति को आत्म हत्या के लिए उकसाना तथा खुद के पति अजीत के द्वारा शक्ति नहर ने कुदकर आत्म हत्या करने सम्बन्धित दाखिल किया गया, दाखिला प्रार्थऩा पत्र व वायरल विडियो के आधार पर थाना हाजा पर सोहन, लीलादेवी, आकाश , सेवाराम ,सुलोचना, रघुवीर, आशा व अन्य के विरुद्ध धारा 306 भादवि मे अभियोग पंजीकृत किया गया अभियोग की विवेचना की जा रही है ।
उक्त सुसाइड में सत्यता के आधार पर सख्त /विधिक कार्रवाई की जाएगी मृतक के भाई व मृतक की पत्नी द्वारा पुलिस कंट्रोल को मारपीट की सूचना दी थी जिसपर थाने से चीता पुलिस मौके पर गई थी चीता पुलिस मैं तैनात कांस्टेबल पर भी मृतक द्वारा आरोप लगाए गए है उक्त कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है, संपूर्ण प्रकरण की जांच क्षेत्राधिकारी विकासनगर को दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक व उनके परिवार में मधुर संबंध नहीं थे व मारपीट की घटना होती रहती थी दिनांक 1 सितंबर 2023 को 112 पर 4:28 pm पर मृतक के भाई आकाश द्वारा अवगत कराया गया था कि मृतक व उसकी पत्नी फैमिली के साथ मारपीट कर रहे हैं व 4:34 pm पर मृतक की पत्नी कोमल द्वारा बताया गया कि उसके साथ ससुर व देवर उनके साथ मारपीट कर रहे हैं ।
इसी सूचना पर तत्काल चीता पुलिस के रूप में कांस्टेबल त्यागी मौके घटना पर गया था पारिवारिक प्रकरण में जानकारी प्राप्त हुई है कि मृतक के परिजनों द्वारा उसको अपनी संपत्ति से बेदखली की कार्रवाई भी की जा रही थी इसी घटना से सुभ्ध होकर मृतक द्वारा करीब 8 से 9:00 बजे के बीच सुसाइड किया गया व उसका वीडियो बनाया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक व उनके परिजनों के साथ पारिवारिक अंतरकलह/संपति विवाद था जिस कारण मृतक द्वारा आत्महत्या की गई ।