देहरादून : मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने जहां उत्तराखण्ड सरकार द्वारा चिन्हित आन्दोलकारियों को 10प्रतिशत आरक्षण को सही ठहराया है ,वही पार्टी ने सरकार से मांग की है कि बर्षौ से चिन्हृनीकरण के लिऐ आन्दोलित छूटे हुये राज्य आन्दोलनकारियों की अविलम्ब चिन्हित करने की प्रक्रिया शुरु किया जाऐ ।पार्टी ने कहा है कि इस सन्दर्भ अनेकों ज्ञापन मुख्यमंत्री जी को दिये जा चुके हैं किन्तु इस सन्दर्भ में सरकार द्वारा शिथलता बरती जा रही है ,जब दोनों मांगे हरेक आन्दोलन की मुख्य मांगे रही हैं।
माकपा ने वाईरल एवं डेंगू को देखते हुये व्यापक चिकित्सा प्रबन्ध एवं सफाई व्यवस्था की मांग की है ।
देहरादून : माकपा ने कहा देहरादून एवं राज्य के विभिन्न हिस्से में ड़ेगू एवं वाईरल के व्यापक संक्रमण को देखते हुये सरकारी व्यवस्था नाकाफी साबित हो रही जिस कारण पीड़ितों को नीजि अस्पतालों में मंहगे इलाज के लिऐ मजबूर होना पर रहा है, समुचित इलाज न मिलने के कारण कई मरीजों ने असमय दम तोड़ दिया है ।मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने सरकार से समुचित स्वास्थ्य प्रबन्ध तथा साफ सफाई की समुचित व्यवस्था की मांग की है।