योगी सरकार का सख्त एक्शन पशुधन विभाग में 250 अफसरों के तबादलों पर रोक।

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने पशुधन विभाग में तबादलों पर रोक लगा दी है. अब तक हुए तबादलों को भी निरस्त कर दिया है. इस विभाग में हुई गड़बड़ी की शिकायत सीएम कार्यालय तक पहुंची थी. इसके बाद सीएम योगी ने यह सख्त एक्शन लिया है.15 मई से 15 जून के बीच लागू थी ट्रांसफर पॉलिसी : उत्तर प्रदेश में 15 मई से 15 जून के बीच ट्रांसफर पॉलिसी लागू थी, लेकिन पशुधन विभाग के तत्कालीन प्रमुख सचिव और तत्कालीन निदेशक ने रिटायरमेंट से पहले ही 250 से ज्यादा पशु चिकित्सा अधिकारियों और मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए थे।
ट्रांसफर रद करते हुए जीरो कर दिया सेशन : सीएम ने पूर्व प्रमुख सचिव और निदेशक की ओर से किए गए ट्रांसफर रद करने के निर्देश दिए हैं, यही कारण है कि पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने ट्रांसफर रद करते हुए सेशन जीरो कर दिया. विभागीय सूत्र बताते हैं कि 250 से ज्यादा पशु चिकित्सा अधिकारियों की ट्रांसफर में भ्रष्टाचार और अनियमितता की शिकायतें मिली थी।
पार्टी के कुछ नेताओं ने भी सरकार और संगठन से इसकी शिकायत की थी.पशुधन विभाग के निदेशक योगेंद्र पंवार का कहना है कि मुझे विभाग का चार्ज 9 जून को मिला है. मेरे डायरेक्टर बनने से पहले ही 30 मई से पहले तबादला आदेश जारी किए जा चुके थे।


