
देहरादून : आंचल डेयरी में व्याप्त भ्रष्टाचार व उसे उजागर करने वाले कर्मचारी राजीव कुमार के अवैधानिक स्थानांतरण के खिलाफ़ अंजना कौर की भूख हड़ताल आज चौथे दिन भी जारी रही उन्होंने कहा कि जबतक उन्हें इंसाफ नहीं मिल जाता तब तक भूख हड़ताल पर रहेंगी ।
इस अवसर पर सीटू के महामंत्री लेखराज ने कहा कि राजीव कुमार एक कर्मठ व ईमानदार कर्मचारी है वे सीटू से संबंधित यूनियन के महामंत्री है वे कर्मचारियों की मांगों पर वे संघर्ष करते रहते है , उन्होंने कहा कि ट्रेड यूनियन अधिनियम के तहत यूनियन महामंत्री का स्थानांतरण नहीं किया जा सकता उन्होंने कहा कि उनकी कर्मठता को देखते हुए उन्हें पारितोषिक दिया जाना चाहिए था उसके स्थान पर उनका स्थानांतरण सुदूर कर दिया गया, जिसे कतई बर्दास्त नहीं किया जाएगा।उन्होंने डेयरी प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि एक – दो दिनों में समस्या का समाधान नहीं किया जाता है तो सीटू डेयरी प्रशासन के खिलाफ आंदोलन को बाध्य होगी ।
इस अवसर पर सीटू के भगवंत पायल, रविन्द्र नौडियाल , अभिषेक भंडारी , राजीव कुमार ,बंटी कुमार सूर्यावंशी, अनिलटम्टा, कृष्णा, संजीव, ऋषभ, शानू संतोष देवी, मुनेश देवी, प्रीति राजीव प्रताप, शिवम,सनी अनामिका मदन लाल, राजेश कुमार ,अशोक कुमार ,अम्बेडकर युवक संघ के अध्यक्ष दिलेराम रवि,कोषाध्यक्ष मनीष कुमार sc/st/obc कर्मचारी एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष शिवलाल गौतम आदि ने समर्थन दिया ।

