
देहरादून : मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने अपने पार्टी के पूर्व पोलिट ब्यूरो सदस्य एवं केरल के पूर्व मुख्यमंत्री स्वतंत्रता सेनानी बयोबृध्द कम्युनिस्ट नेता कामरेड बी एस अच्चुदानंदन के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख प्रकट किय है तथा उनके निधन को अपूर्णनीय क्षति बताते हुवे दो मिनट मौन रखा तथा शोकाकुल परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की है ।पार्टी ने कहा कामरेड अच्चुदानन्दन के योगदान को सदैव याद किया जायेगा ।
पार्टी उनके सम्मान में दो मिनट का मौन रखते हुये अपने पार्टी का झण्डा झुकाया ।

