उत्तराखंडगढ़वालदेहरादून

हर्षिल जा रहे कांवड़ियों का ट्रक पलटा, 3 की मौत, 18 लोग घायल।

देहरादून : टिहरी गढ़वाल में बड़ा हादसा हो गया है. यहां कांवड़ियों के ले जा रहा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. ट्रक के नीचे कई लोग दब गए. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया. बताया जा रहा है कि ट्रक सड़क किनारे पर ही पलट कर रुक गया, अन्यथा खाई में गिरने पर बड़ा हादसा हो सकता था. हादसे में 3 कांवड़ियों की मौत की पुष्टि हुई है. 18 घायल है।

टिहरी गढ़वाल में भीषण हादसा: ये ट्रक कांवड़ियों को लेकर ऋषिकेश से हर्षिल की ओर जा रहा था. ट्रक में 21 कांवड़िए सवार थे. इसी दौरान टिहरी गढ़वाल जिले में ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाजल फकोट के बीच अचानक ड्राइवर ट्रक पर से संतुलन खो बैठा. इस दौरान अनियंत्रित होकर ट्रक सड़क किनारे खाई की ओर पर पलट गया. संयोग से ट्रक ऊपर ही अटक गया. ट्रक के पलटते ही वहां चीख पुकार मच गई।

कांवड़ियों का ट्रक पलटा: हादसे की खबर लगते ही स्थानीय लोग दुर्घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. इस बीच किसी ने पुलिस और एसडीआरएफ को भी हादसा होने की सुचना दे दी. सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें दुर्घटनास्थल पर पहुंच गई. ट्रक पलटने से उसमें सवार ज्यादातर कांवड़िए ट्रक के नीचे दब गए. टिहरी एसपी के अनुसार ट्रक में 12 कांवड़िए सवार थे।

ट्रक हादसे में 18 कांवड़िए घायल: राहत और बचाव टीम ने युद्ध स्तर पर रेस्क्यू अभियान चलाया. जेसीबी से ट्रक को सीधा किया गया. इस दुर्घटना में 21 कांवड़ियों को रेस्क्यू किया गया. इनमें से 3 की मौत हो गई है. 18 घायल हुए हैं. घायलों को एंबुलेंस से नरेंद्र नगर स्वास्थ्य केंद्र फोकट भेजा गया है. घायल कई कांवड़ियों की हालत गंभीर बताई जा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि गनीमत रही कि ट्रक सड़क किनारे पलट कर वहीं पर रुक गया. नीचे बहुत गहरी खाई थी. अगर ट्रक खाई में गिरता तो बड़ा हादसा हो सकता था।

गंभीर घायल कांवड़ियों में से 5 को एम्स ऋषिकेश भेजा गया है. 6 कांवड़िए नरेंद्र नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती हैं. टिहरी गढ़वाल एसपी के अनुसार ट्रक उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से आया था. टिहरी जिला अधिकारी नितिका खंडेलवाल और एसपी नरेंद्रनगर अस्पताल में घायलों का हाल-चाल जाने के लिए पहुंचे. आपको बता दें कि कांवड़ियों के द्वारा गंगोत्री से गंगाजल लाया जाता है. उन कांवड़ियों के लिए भंडारे की व्यवस्था करवाने के लिए यह 21 कांवड़िए हर्षिल में भंडारा लगाने के लिए बुलंदशहर से सुबह निकले थे जो दुर्घटनाग्रस्त का शिकार हो गए।

घायलों की सूची

ईश्वर सैनी पुत्र फूल सिंह सैनी आयु 49 वर्ष

अतर सिंह पुत्र यादराम आयु 60 वर्ष

रवि पुत्र अतर सिंह आयु 30 वर्ष

कुलदीप गिरि पुत्र मुकेश आयु 35 वर्ष

झम्मन सिंह पुत्र बुद्धु आयु 70वर्ष

बनवारी पुत्र किशनलाल आयु 55 वर्ष

मुकेश पुत्र मुरारी लाल मित्तल आयु 59 वर्ष

प्रेम सिंह पुत्र सोहन आयु 50 वर्ष

जुगनू पुत्र देवी सिंह आयु 35 वर्ष

तुषार पुत्र सुनील प्रजापति आयु 17 वर्ष

भजन लाल पुत्र बाबूलाल आयु 45 वर्ष

लेखराज पुत्र गोपी सिंह आयु 40 वर्ष

टिंकू पुत्र रुद्रप्रकाश आयु 29 वर्ष

मूलचंद पुत्र लक्ष्मण आयु 40 वर्ष

राहुल पुत्र किन्चित आयु 28 वर्ष

नकुल पुत्र राहुल आयु 04 वर्ष

बिशन पुत्र देशराज आयु 34 वर्ष

विनीत

ये कुल लोग 18 घायल हैं, जिनका उपचार चल रहा है.

मृतकों का विवरण

विक्की पुत्र महेंद्र 30 वर्ष

सुनील सैनी पुत्र मिल चंद

संजय

कालाढूंगी में अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मारी: मंगलवार देर शाम कालाढूंगी थाना क्षेत्र के गैबुआ के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को रौंद दिया. बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. एक युवक को गंभीर चोटें आई हैं. कालाढूंगी थाने के उप निरीक्षक कृष्ण गिरि ने बताया कि मंगलवार शाम रामनगर मार्ग पर सड़क हादसे की जानकारी मिली. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजा. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेजा है।

बताया जा रहा है कि उधम सिंह नगर के जसपुर के भगवानपुर निवासी सगे भाई वीरपाल (22) और अंकुश (25) पुत्र राम सिंह मंगलवार देर शाम हल्द्वानी से रामनगर की ओर जा रहे थे. इस दौरान गैबुआ के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. दुर्घटना में बाइक चला रहे वीरपाल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बड़ा भाई घायल हो गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button