
कालसी : आज दिनांक 26/06/2025 को कंट्रोल रूम के माध्यम से थाना कालसी को सूचना प्राप्त हुई कि जज रेट सहिया के पास एक वाहन गहरी खाई में गिर गया है। उक्त सूचना पर एसडीआरएफ को सूचित कर थाना कालसी से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा। मौके पर पुलिस तथा SDRF की टीम द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाया गया।
मौके पर एक फ्रॉनक्स सिग्मा कार UK07 FC 8467 जज रेट के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर लगभग 400 मीटर गहरी खाई में गिर गयी थी, जिसमें चार व्यक्ति सवार थे, जिनमें से 03 व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। एक घायल व्यक्ति को पुलिस द्वारा रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकालकर उपचार हेतू विकास नगर अस्पताल भिजवाया गया है।
सभी मृतको के शवों को पुलिस तथा SDRF टीम द्वारा खाई से बाहर निकालकर विकासनगर मोर्चरी के भिजवाया गया है। अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है।
*नाम पता घायल :-*
1- मयंक चौहान पुत्र चमन सिंह चौहान निवासी ग्राम मटियावा, थाना चकराता, देहरादून, उम्र 22 वर्ष
*नाम पता मृतक:-*
1- प्रियांशु चौहान पुत्र श्री जयप्रकाश चौहान, निवासी ग्राम भाऊवाला, सेलाकुई, उम्र 22 वर्ष
2- दीपक सती पुत्र कुलानंद सती निवासी गढ़वाली कॉलोनी, भाऊवाला, थाना सेलाकुई, उम्र 25 वर्ष
3- मुकेश राणा पुत्र टीकम सिंह राणा निवासी कोटी कनासर, उम्र 21 वर्ष

