देहरादून : आज दिनांक 30/8/23 को सूचना मिली कि एक लडका जो सहस्त्रधारा नदी किनारे नहाने के दौरान पैर फिसलने के कारण झरने मे डूब गया इस सूचना पर चौकी प्रभारी आई टी पार्क मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे तथा रेस्क्यू करते हुए उक्त लडके को झरने से निकाल कर 108 सेवा से अस्पताल भेजा गया। जहाँ चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित किया गया।
मृतक बालक का विवरण- रौबिन भण्डारी पुत्र महेश भण्डारी निवासी दुर्गा मन्दिर के पास कारगी चौक पटेलनगर देहरादून उम्र 17 वर्ष।