उत्तराखंडदेहरादून

राष्ट्रपति ने उत्तराखंड को सौंपा ‘अशियाना’, 25 जून से आम जनता करेगी दीदार।

देहरादून : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपने तीन दिवसीय दौरे पर राजधानी देहरादून में हैं. आज 20 जून को उन्होंने अपना जन्मदिन बेहद खास तरीके से मनाया. देहरादून में स्थित राष्ट्रीय दृष्टि विकलांग व्यक्ति सशक्तिकरण संस्थान में बच्चों के साथ उन्होंने समय बिताया. साथ ही राजधानी देहरादून के ही राष्ट्रपति आशियाने को आज उन्होंने जनता को समर्पित कर दिया. 25 जून से इसका दीदार आम जनता भी कर सकेगी।

राजधानी देहरादून के राजपुर रोड में बना यह आशियाना बेहद खास है. कई एकड़ में फैला यह खूबसूरत राष्ट्रपति आवास अब जनता को समर्पित कर दिया गया है. आज अपने जन्मदिन के मौके पर राष्ट्रपति ने आशियाने का विधिवत उद्घाटन किया. इसका नाम आज से राष्ट्रपति निकेतन रख दिया गया है. इसमें आम जनता को यहां घूमने आने पर कई तरह की सुविधा और वर्ल्ड क्लास पार्क देखने के लिए मिलेगा।

खूबसूरती का अंदाजा आप राष्ट्रपति की उन तस्वीरों के माध्यम से भी लगा सकते हैं जो आज राष्ट्रपति भवन के द्वारा जारी की गई हैं. जिसमें भवन की कुछ झलकियां साफ देखी जा सकती हैं. इतना ही नहीं यहां घूमने आने वाले व्यक्ति को खाने पीने से लेकर खरीदारी तक की भी सुविधा मिलेगी.आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राज्यपाल और सीएम धामी के साथ इसका भ्रमण किया. कुछ सेल्फी और अलग अलग जगह पर फोटो भी क्लिक करवाएं।

राजधानी देहरादून के राजपुर रोड पर 132 एकड़ में यह आशियाना स्थित है. यहां पर साइकिल ट्रैक, खेल की सुविधा, अस्तबल, खूबसूरत फूलों का बाग, पिकनिक लॉन, पैदल और जॉगिंग ट्रैक सहित कई सुविधाएं लोगो को मिलेगी. इसके साथ ही शॉपिंग के कुछ पॉइंट भी बनाए गए हैं. जिससे लोग यहां पर आकर कुछ खरीदारी भी कर सकें. राजधानी में घूमने आने वाले पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए ये जगह बेहद खास और मन को मोहने वाले होगी. इसके खुलने से राजधानी के कई लोगों को रोजगार भी मिलेगा. जिसमें टैक्सी,रिक्शा चालक होटल और खाने पीने का काम करने वाले लोग भी शामिल होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button