उत्तराखंडदेहरादून

एलिवेटेड रोड़ एवं एनजीटी के खिलाफ बस्तियों का विशाल प्रदर्शन।

देहरादून : बस्ती बचाओ आन्दोलन के वैनर के तहत बस्ती बचाओ आन्दोलन ,बस्ती बचाओ अभियान (सीटू) ,चेतना आन्दोलन जनवादी महिला समिति ने आज गांधी पार्क में एकत्रित होकर सचिवालय कूच किया जहाँ भारी पुलिस बल ने उन्हें रोका तथा तहसीलदार सदर श्री सुरेन्द्र देव के माध्यम से मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन लेकर तत्काल वार्ता का आश्वासन दिया ।

आज सचिवालय पर आयोजित विशाल प्रदर्शन के माध्यम से प्रभावितों के हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन के माध्यम से पुरजोर तरीके से मांग करते हैं कि गैर जरूरी एलिवेटेड रोड़ को निरस्त किया जाये क्योंकि ऐ न केवल क्षेत्र के हजारों हजार परिवारों के जीवन को प्रभावित कर रही है ,बल्कि हजारों परिवारों को बिस्थापित कर रही है । दूसरी तरफ एनजीटी के आदेश के नाम पर इन बस्तियों में कई गरीब परिवारों के मकान को अवैध घोषित कर सर्वोच्च न्यायालय के दिशानिर्देशों की सरासर अवहेलना हो रही है, जबकि ठीक इसके विपरीत बड़े रसूखदारों और सरकारी कब्जों को नजरअंदाज किया जा रहा है।

ज्ञापन में कहा गया है कि प्रभावित परिवारों की ओर से आपको (मुख्य सचिव महोदय), जिलाधिकारी, नगर आयुक्त और माननीय महापौर के समक्ष अपनी मांगें रखी हैं तथा माननीय रजिस्टार एजिटि ,महामहिम राज्यपाल ,माननीय नेता प्रतिपक्ष आदि को अनेकों बार पत्र दिया गया । ज्ञापन में कहा गया है कि

हम इस प्रदर्शन के माध्यम से आपसे मांग करते हैं कि :-

(1) गैर जरूरी एलिवेटेड रोड़ की परियोजना रद्द कर ,इन बस्तियों में सभी प्रकार की नागरिक सुविधाऐं दी जायें ।

(2)एनजीटी के आदेश के नाम पर अबैध घोषित किए गए मकानों को इस श्रेणी हटाया जाये ।

(3) प्रभावितों पर सर्वोच्च न्यायालय के दिशा निर्देशों का पालन हो ।

(4)सरकार, जिलाप्रशासन और जनप्रतिनिधि प्रभावितों के हित में कार्य करें।

(4)प्रभावित नागरिकों की समिति बनाकर सभी मामलों में न्यायसंगत कार्यवाही की जाए।

(5 )सरकार अपने वायदे कै अनुरूप बस्तीवासियों को मालिकाना हक दिया जाए।

आशा है कि उपरोक्त बिन्दुओं पर वार्ता हेतु आमंत्रित करेंगे ।

अनन्त आकाश ,संयोजक बस्ती बचाओ अभियान

लेखराज ,जिलाध्यक्षजिलामहामत्री सीआईटी यू,चेतना आन्दोलन राजेन्द्र शाह,नुरैशा अंसारी जिलाध्यक्ष ,जनवादी महिला समिति,मौहम्मद अल्ताफ/अदनान मण्डल अध्यक्ष कांग्रेस ,दिलैराम रवि अध्यक्ष अम्बेडकर युवा समिति, नरेन्द्र सिंह, प्रैमा गढ़िया सोनू कुमार, किरण यादव विप्लव अनन्त, सुनीता राजेन्द्र शाह चांद ,अमन कण्डैरिया ,राजेन्द्र शर्मा ,संजय सोनकर बिन्दा मिश्रा ,इन्दु ,सरोज ,तमरेज ,शबनम ,माला ,संजय भारती ,सुरेशी ,रामसिंह भण्डारी ,हरिश कुमार,साबरा ,सालैहा आदि बस्ती बचाओ आन्दोलन कै नैैतृत्वकारि साथी शामिल थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button