उत्तराखंडदेहरादून

झांसीओं व्हील्स की वूमेन बाइक रैली में महिलाओं ने दिया वूमेन सेफ्टी का संदेश।

देहरादून : तेजस्विनी चैरिटेबल ट्रस्ट के 3 साल पूरा होने के अवसर पर मनाए जाने वाले शक्ति का उत्सव के प्रथम चरण की शुरुआत आज झांसी ओं व्हील्स वूमेन बाइक रैली से हुई जिसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया महिलाएं मोटरसाइकिल हार्ले डेविडसन सहित अपनी अपनी स्कूटर लेकर बाइक रैली में हिस्सा लेने पहुंची इस मौके पर मौजूद गण करने व्यक्तियों ने गुब्बारे उड़ा कर एवं बाइक रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया यह बाइक रैली सेंट्रियो मॉल तक जानी थी जो कनक चौक सुभाष रोड होती हुई राजपुर रोड से होकर हाथी बड़कला और फिर सेंट्रियो मॉल पहुंची जहां पर एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें महिलाओं को प्रमाण पत्र देखे सम्मानित किया गया इस मौके पर कार्यक्रम की संयोजक प्रिया गुलाटी ने बताया कि तेजस्विनी का यह 3 साल का उत्सव का पहला कार्यक्रम झांसी ओं व्हील्स इस बात का संदेश देने के लिए था की महिलाएं अपनी सुरक्षा से जब चाहे जहां चाहे आ जा सकती हैं जो चाहे पहन सकती हैं यह संदेश वूमेन सेफ्टी को लेकर दिया गया था इस मौके पर कार्यक्रम का संचालन मशहूर मॉडरेटर परवेज गाजी ने किया एवं हादसे का तड़का लगाने के लिए मशहूर हास्य कवि फेमस खतौली मौजूद रहे कार्यक्रम के दौरान। कार्यक्रम में बताओ और मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि

कैंट विधानसभा विधायक सविता कपूर जी

भारतीय जनता युवा मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष नेहा जोशी जी मेयर सौरभ थपलियाल जी

मिस उत्तराखंड एशिया ऐश्वर्या बिष्ट जी

हिमाचल टाइम्स न्यूज़पेपर की एडिटर इन चीफ रचना पंथी जी

भाजपा नेता विशाल गुप्ता जी मोंटी कोहली जी

देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के डायरेक्टर राजेश शर्मा जी मौजूद रहे।

इस मौके पर कुछ लोगों को सम्मानित भी गया किया गया जिनमें एमटीआर से सुनील जी बाघ बकरी से नीरज जी

डॉ प्रिया पांडे कौशिक

एडवोकेट रितु गुजराल

डाक्टर जसलीन कालरा शर्मा

समाजसेवी किरण सिंह डॉ मुकुल शर्मा

अर्चना यादव कपूर

शैली सचदेवा

अंशिका खुराना

आचार्य वर्षा जी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button