
ऋषिकेश : अखिल भारतीय डॉ भीमराव अंबेडकर महासंघ द्वारा मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम, ऋषिकेश को एक ज्ञापन प्रेषित किया गया, जिसमें मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश को एक ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया है कि हरिद्वार रोड चुंगी से परशुराम तिराहे की क्षतिग्रस्त रोड का निर्माण कार्य कराया जाए।
हरिद्वार रोड पुरानी चुंगी से परशुराम चौक तक की रोड काफी समय से क्षतिग्रस्त हो रही है जिस कारण प्रतिदिन कोई ना कोई अप्रिय दुर्घटना हो रही है कई बार टू व्हीलर थ्री व्हीलर गाड़ियां तथा पैदल चलने वाले सड़कों में गड्ढे होने के कारण दुर्घटना में घायल हो चुके है तथा बरसात का सीजन प्रारंभ होने वाला है, बरसात के गंदे पानी के कारण पुरानी चुंगी कीसड़क पर जल भराव की स्थिति बन जाती है जिससे गंदा पानी नाले से ओवरफ्लो होकर सड़क पर बहने लगता है।
चारों धाम यात्रा तथा आने वाले दिनों में कावड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए हरिद्वार रोड पुरानी चुंगी से परशुराम तिराहे तक की सड़क को अति शीघ्र बनवाया जाए, अखिल भारतीय डॉ भीमराव महासंघ आपसे जनहितो को ध्यान में रखकर यह है आशा करता है कि उक्त प्रकरण में अति शीघ्र संबंधित विभागीय अधिकारियों को सड़क बनवाने के लिए आदेश जारी करें, ताकि किसी भी अनहोनी घटना से बचा सके ।
ज्ञापन इस दौरान महासंघ अध्यक्ष पंकज जाटव, महासंघ महासचिव सुभाष जाटव महासंघ सरक्षक राज्य आंदोलनकारी रुक्कम पोखरियाल , सरक्षक आशुतोषशर्मा , प्रदीप कुमार, प्रकाश सिंह, अर्जुन जाटव, रजत कलरा ,रमेश गौतम, इंदर सिंह कटकवाल, राजकुमार जाटव ,सरल चौहान वेदपाल नागी ,बृजेश कुमार निगम ,दीपक रस्तोगी, वीर भारती गौतम,हरीश आजाद, ,मनोज कुमार ,संजीव कुमार बिट्टू, अमित जाटव, रवि गौतम, विकास गौतम ,बबलू जाटव, किशोर जाटव, राजकुमार राज,मनोज कश्यप,भोलाराम जितेंद्र, महेश वाल्मीकि,जाटव, मोहनलाल, आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

