एनएच 58 हाईवे पर ट्रैक्टर ट्राली में घुशी उत्तराखंड रोडवेज बस चालक की मौत।
मेरठ : एनएच 58 हाईवे स्थित दादरी गांव के समीप तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से उत्तराखंड रोडवेज बस घुस गई। ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद बस ड्राइवर व कंडक्टर फरार हो गए। जिसके बाद आधी रात बस में सवार यात्री सड़क पर खड़े रहकर उत्तराखंड के लिए वाहन का इंतजार करते रहे। देर रात तक कोई वाहन नहीं मिलने पर यात्रियों ने यूपी पुलिस व मेरठ पुलिस को ट्वीट कर सहायता मांगी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दूसरी बस मंगवाकर 2 घंटे बाद सभी यात्रियों को सकुशल वाहन में बैठकर रवाना किया।
जानकारी के अनुसार मुजफ्फरनगर सीखेड़ा थाना क्षेत्र के बिहार गांव निवासी शादाब मेरठ से ट्रैक्टर ट्राली लेकर मुजफ्फरनगर लौट रहा था। जब वह गांव दादरी के पास पहुंचा, तो पीछे से तेज रफ्तार आ रही रानीखेत उत्तराखंड डिपो पीछे से ट्रॉली में घुस गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। बस के ड्राइवर व कंडक्टर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक शादाब को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया।
वहीं आधी रात बस में सवार यात्री परेशान हो गए। जिनमें से एक यात्री नीरज बिष्ट ने मेरठ पुलिस व यूपी पुलिस को ट्वीट करते हुए सहायता मांगी। इसके बाद दौराला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लगभग 20 यात्रियों को 2 घंटे बाद दूसरी बस मगाकर सभी यात्रियों को सकुशल वाहन में बैठकर उनके घर के लिए रवाना किया।
दौराला थाना प्रभारी संजय वर्मा ने बताया कि 58 हाईवे स्थित दादरी गांव के समीप ट्रैक्टर ट्राली में तेज रफ्तार रानीखेत उत्तराखंड डिपो ने टक्कर मार दी थी। जिसमें ट्रैक्टर चालक शादाब की मौके पर ही मौत हो गई। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। वहीं परिवार वालों को जानकारी दे दी गई है।