
देहरादून : इंडिया गठबंधन व कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह घनसोला का ड़ी.एल. रोड चौक में क्षेत्र का भ्रमण किया गया इस अवसर पर इंडिया गठबंधन के घटक दल भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के जिला सचिव मंडल के सदस्य व सीटू के प्रांतीय सचिब लेखराज ने इंडिया गठबंधन व कॉंग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला को सीटू का घोषणा पत्र सौपते हुए कहा कि वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी की जो प्रत्याशी है उसके सांसद बनने के पश्चात एक बार भी जनता के बीच नही आई जिससे भारतीय जनता पार्टी हार के कगार पर है और रही सही कसर मोदी के मजदूर किसान विरोधी नीतियां महंगाई भ्रष्टाचार शिक्षा के निजीकरण सार्वजनिक संस्थानों के निजीकरण आदि नीतियों को लागू करने के खिलाफ आज जनता भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बेदखल करने जा रही है ।और 19 तारीख को होने वाले टिहरी लोकसभा क्षेत्र के चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी जोत सिंह घनसोला को जीता कर संसद ने भेजेगी । अवसर पर इंटक प्रदेश अध्यक्ष वा पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट ने अपनी बात को रखते हुए इंडिया गठबंधन के घटक दलों और कांग्रेस के उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद दिया और अपील की 19 तारीख को होने वाले आम चुनाव में टिहरी संसदीय क्षेत्र से जोत सिंह घनसोला जो की मजदूरों के नेता भी रहे हैं और म विधायक रहे हैं उन्हें जीत करके संसद में यदि भेजेंगे तो मजदूर और किसने की बातों को वह संसद के अंदर रखेंगे उन्होंने अपील की 19 तारीख को हर एक व्यक्ति वोट डालने जाए और अपने वोट का सही इस्तेमाल करें और इस सरकार को बदलने का काम करें इस अवसर पर पूर्व में राजकुमार और विधायक राजकुमार ने कहा कि वह राजपुर विधानसभा से कई हजारों के अंतर से जोत सिंह गुनसोला जी को जीता कर संसद भेजेंगे और भारतीय जनता पार्टी की मोदी सेकर को सत्ता से बेदखल कर देंगे इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्र की महिलाएं व पुरुष उपस्तिथ थे ।
इस अवसर पर इंडिया गठबंधन व कॉंग्रेस के प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला ने क्षेत्र की जनता का धन्यवाद करते हुए कहा कि वे आज भारत का संविधान जिसे बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी ने बनाया था मोदी सरकार उसे समाप्त कर देना चाहती है जिसे बचाने हेतु देश मे इंडिया गठबंधन बना है और उस गठबंधन से में टिहरी क्षेत्र से प्रत्याशी हूँ संसद में जीत कर जाता हूँ तो में इस संविधान की रक्षा के लिए काम करूंगा बाकी बेरोजगारी अशिक्षा , महंगाई , भ्र्ष्टाचार , के विरुद्ध व मजदूरों किसानों के हकों के लिए संघर्ष करेंगे और उनके हितों में नीतियां बनवाएंगे इस लिए मोदी सरकार को सत्ता से बेदखल किया जाना समय की मांग है ।
इस अवसर पर कांग्रेस के नेता व डी.ए.वी.के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष वीरेंद्र पोखरियाल , मदनलाल, अशोक कुमार , आदि ने विचार व्यक्त किये।

