
देहरादून : सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियंस (सीटू) जिला कमेटी की बैठक सीटू जिला कार्यालय में सम्पन्न हुई।
बैठक में सीटू के प्रांतीय सचिव लेखराज ने कहा कि 20 मई की हड़ताल मोदी सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ मजदूरों का आक्रोश है उन्होंने कहा कि 44 श्रम कानूनों को जो श्रमिकों ने बड़े बलिदानों से हासिल किए थे न कि किसी सरकार ने उन्हें अपनी ओर से खैरात में लागू नहीं किए है मजदूरों के असंख्य संघर्ष से हासिल किए गए थे किंतु मोदी की भाजपा सरकार द्वारा 2020 में जब पूरी दुनियां में करोना से त्राहि – त्राहि मची थी किन्तु आपदा को अवसर में बदलते हुए विपक्ष के सांसदों को निलंबित करते हुए इन 44 श्रम कानूनों में से 29 प्रभाव शाली श्रम कानूनों को समाप्त करते हुए 4 श्रसंहिताएं संसद में पास की गई जबकि सीटू सहित अन्य सेंटर ट्रेड यूनियनों ने मिलकर इसका विरोध किया जिस कारण केन्द्र सरकार इन मजदूर विरोधी संहिताओं को लागू नहीं कर सकी थी किन्तु अब यह सरकार बैक डोर से इन्हें लागू कर रही है या कर पूरी तरह से लागू करना चाहती है जिसके खिलाफ यह ऐतिहासिक हड़ताल होने जा रही है जो कि अन्य जिलों की तरह राजधानी देहरादून में भी इस हड़ताल को सफल बनाया जाएगा।
इस अवसर पर बस्ती बचाओ आंदोलन के संयोजक अनंत अकाश ने बताया कि 20 मई की हड़ताल में प्रभावित बस्तीवासी भी बड़ी संख्या में हिस्सेदारी करेंगे क्योंकि बस्तियों मजदूर वर्ग ही रहता है उन्होंने कहा कि सरकार एलिवेटेड रोड के नाम पर बस्तियों को अवैध घोषित कर उन्हें ध्वस्त करने पर तुली है उन्होंने कहा कि 20 मई की हड़ताल में वे बड़ी संख्या में शामिल हो कर एकता का परिचय देंगे ।
इस अवसर पर वरिष्ठ ट्रेड यूनियनिस्ट गोपाल दादर ने भी हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया उन्होंने स्कूल कर्मचारियों से भी हड़ताल पर रहने का आह्वान किया ।
इस अवसर पर एस,एस,नेगी ने कहा कि आंगनवाड़ी ,आशा वर्कर्स भी हड़ताल पर रहेंगे ।
भोजन माताओं की यूनियन की प्रांतीय अध्यक्ष रोशनी बिष्ट महामंत्री मोनिका ने भी पर प्रदेश में भोजन माताएं हड़ताल पर रहेंगी । इस अवसर पर संविदा व निर्माण श्रमिक भी हड़ताल पर रहेंगे ।
इस अवसर बैठक की अध्यक्षता कर रहे सीटू के जिला अध्यक्ष कृष्ण गुनियाल ने 20 मई की हड़ताल को सफल बनाने हेतु सारी यूनियनों के पदाधिकारियों को निर्देशवदीय ओर बैठ का समापन किया ।
इस अवसर पर रविन्द्र नौडियाल ,राम सिंह भंडारी , अभिषेक भंडारी,नरेंद्र सिंह ,प्रेमा गढ़िया , हरीश कुमार , बुद्धि सिंह चौहान ,दया किशन पाठक , योगेश कुमार धीमान ,जितेंद्र पुंडीर,गुरमीत सिंह , भोजन माताएं विमला कौशल , रजनी रावत , मोनिका , कमला गुरुंग ,रोशनी , सोनू कुमार आदि यूनियनों के पदाधिकारियों उपस्थित थे ।

