जम्मू कश्मीरदेश-विदेशराष्ट्रीय
संघर्ष विराम के बाद भी बाज नहीं आया पाकिस्तान, सेना को जवाबी कार्रवाई के दिए निर्देश।
3 घंटे नहीं चला समझौता , पाक ने जम्मू में तोड़ा युद्धविराम।

जम्मू कश्मीर :
– भारतीय सेना फिर सतर्क , ब्लेक आउट के आदेश , बाड़मेर में फिर बजे सायरन ।
– LOC पर जम्मू में पाक सेना ने युद्धविराम का उल्लंघन करते हुए भारी गोलाबारी शुरू कर दी , अब आगे का आदेश और निर्देश भारतीय रक्षा मंत्रालय जारी करेगा ।।
– भारत सतर्क लेकिन युद्धविराम पर अभी कोई नया अपडेट नहीं , तब तक एहतियातन आमजन ब्लेक आउट का पालन करते हुए सावधानी बरतें ।