
देहरादून : मार्क्सवादी कम्म्युनिस्ट पार्टी ने राज्यव्यापी अभियान के तहत आज राजधानी देहरादून में जिला मुख्यालय पर एकत्रित होकर सभा की । इस अवसर पर वक्ताओं ने सरकारी संरक्षण में तेजी से फैल रही घृणा ,बिगड़ते साम्प्रदायिक सदभाव पर गहरी चिन्ता व्यक्त करते हुऐ कहा है कि पहलगाम में आंतकवादी घटना पर गहरी चिन्ता व्यक्त करते हुऐ इस घटना में मारे गये लोगों के प्रति दुख प्रकट करते हुऐ दो मिनट का मौन रखा तथा शोकाकुल परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त कि पहलगाम घटना के तुरंत बाद उत्तराखण्ड में कश्मीरियों पर हमला तथा देहरादून में जिलाप्रशासन द्वारा रातों रात दून अस्पताल स्थित दो सौ बर्ष पुरानी मजार ध्वस्त करना ,नैनीताल में एक अपराधिक घटना के बहाने मुस्लिम समुदाय को टारगेट करना तथा देहरादून आदि स्थानों में मुस्लिम समुदाय के लोगों पर हमला करना अराजक तत्वों द्वारा जगह जगह शान्ति एवं सदभाव के लिऐ लड़ने वालों को धमकी देने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग कि गई ।वक्ताओं ने कहा है कि राज्यभर में वन गुजरों,जंगलों ,ग्राम समाज की जमीनों तथा नदी नालों में रह रहे बेदखली के खिलाफ व्यापक संघर्ष की बात की गई ।पार्टी ने कहा है कि नफरत के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ने के लिऐ सभी समान विचारधारा के लोगों को एकजुट करेगी ।
वक्ताओं ने कहा है कि सामाजिक वैमनस्यता फैलाने वालों के खिलाफ हर तरह की कार्रवाई करेगी का। वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखण्ङ में जो नफरत फैलाई जा रही है, वह सरकार की शह पर है। इससे निपटने के लिए जनता के बीच जाएंगे। वक्ताओं ने चकराता में मसीह समाज को टारगेट किये जाने की निन्दा कि है ।
बाद को जिलाधिकारी कि अनुपस्थिति में प्रशासनिक अधिकारी क्लक्ट्रेट के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया ।
इस अवसर पर प्रख्यात पर्यावरणविद एवं इन्सानियत मंच के श्री रवि चौपड़ा राज्यसचिव राजेन्द्र पुरोहित ,जिलासचिव शिवप्रसाद देवली, देहरादून सचिव अनन्त आकाश सचिव मण्डल सदस्य लेखराज , ,कमरूद्दीन ,कमलेश खन्तवाल ,सुरेन्द्र सजवाण ,शम्भूपप्रसाद ममगाई ,रविन्द्र नौडियाल ,अभिषेक भण्डारी, कनिका ,पीयूष ,शान्ति प्रसाद, यू एन बलूनि ,मनिष ,विप्लव कलमसिंह लिंगवाल ,अय्याज आदि ने विचार व्यक्त किये। नैनीताल में नफरती हिंसा के बीच अमन की बात कहने वाली शैला नेगी को दी जा रही धमकियांे पर गंभीर चिन्ता व्यक्त करते हुए धमकी देने वालों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की गई। सोशल मीडिया पर लगातार नफरती पोस्ट करने वाले भूपेश जोशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बावजूद उसे गिरफ्तार न किये जाने पर भी नाराजगी जताई गई।

