
देहरादून : सीबीएसई के बोर्ड परीक्षा परिणाम नजदीक आने से रक्षा अनुसंधान विद्यालय (RAV) के अभिभावकों मे अपने बच्चों के एडमिशन की चिंता बढ़ने लगी है जिसके लिये उन्होने नेशनल एसोसिएशन फॉर पेरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (एनएपीएसआर) के माध्यम से डीआरडीओ के निदेशक व सचिव को पत्र लिख कर इसी शैक्षिक सत्र से स्कूल मे 11वीं व 12वीं कक्षा संचालित करने की गुहार लगाई है ।
एनएपीएसआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान के अनुसार अभिभावकों द्वारा एक पत्र संस्था के माध्यम से डीआरडीओ के निदेशक को भेज कर मांग करी है कि हमारे बच्चे आपके विद्यालय मे शिक्षा ग्रहण करते आ रहे हैं और आप सबके अथक प्रयास और आशीर्वाद से हमारे बच्चों ने इस वर्ष हाई स्कूल की परीक्षाएं दी हैं और ये हमारे लिए गर्व की बात है कि उनके छोटे भाई-बहन भी आपके ही विद्यालय मे आपके सानिध्य मे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं ।*
*क्योंकि रक्षा अनुसंधान विद्यालय मे आर्थिक मानसिक संतुष्टि के साथ ही यह भी अनुभूति होती है की हमारे बच्चे अनुभवी,उच्चशिक्षित,मर्यादित,व बच्चों के भविष्य की चिंता करने वाले शिक्षकों व मैनेजमेंट के सानिध्य मे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं ।*
*चूंकि रक्षा अनुसंधान विद्यालय (RAV) अभी हाई स्कूल तक ही है तो हम अभिभावकों के समक्ष इनका रिजल्ट आने के बाद इनके एडमिशन की चिंता खड़ी हो गयी है और उनके भविष्य को लेकर हम सभी अभिभावक परेशान हैं और हम यह भी जानते हैं कि आपका विद्यालय अभिभावकों एवं छात्रों के हित एवं उनके भविष्य के लिए सदैंव अग्रसर रहा है और रक्षा अनुसंधान विद्यालय को वर्ष 2015 मे 12वीं तक कि मान्यता मिल चुकी है और विद्यालय के पास कक्षा व शिक्षक दोनो ही उपलब्ध हैं बस आपकी एक हां से अभिभावकों व छात्रों की समस्या का समाधान हो सकता है । इसलिए हम सभी अभिभावक नेशनल एसोसिएशन फॉर पेरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (NAPSR) के माध्यम से आपसे विनम्र अनुरोध करते हैं कि कृपया विद्यालय मे इसी सत्र से कक्षा 11 व 12 का संचालन शुरू किया जाए ताकि हम सभी अभिभावक अपने बच्चों के एडमिशन और उनकी शिक्षा की चिंता से मुक्त हो सकें । पत्र भेजने वालों मे कविता खान,सीमा नरूला,प्रीति शर्मा,शिवांनी जोशी,विनीता, अमिता नरूला,रानी,प्राची,दीपा दशिला,चंदा बिष्ट,बीना बिष्ट,अनिल नरूला,आशीष नरूला,विकास यादव,आरिफ खान, इत्यादि शामिल रहे।

