उत्तराखंडदेहरादून

तेज आंधी और बारिश से मची तबाही, एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने व्यक्त की संवेदनाएं।

नई दिल्ली : दिल्ली में तेज आंधी-तूफान और बारिश के चलते शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया. दरअसल, तेज हवाओं के कारण द्वारका के खरखरी नहर गांव में खेत में बने ट्यूबवेल के कमरे पर पेड़ गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया, मृतकों की पहचान 26 वर्षीय ज्योति और उसके तीन बच्चों के रूप में हुई है.दिल्ली पुलिस की तरफ से बताया गया कि उसके पति अजय को मामूली चोटें आई हैं. इसके अलावा नॉर्थ दिल्ली जिले के सब्जी मंडी इलाके में मकान पर बिजली गिरने से आग लगने की सूचना है।
खरखड़ी नाहर गांव, नजफगढ़ में तेज आंधी और बारिश के दौरान पेड़ गिरने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की दुखद मृत्यु और एक व्यक्ति के घायल होने का समाचार अत्यंत व्यथित करने वाला है. मैं दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं और शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी गहन संवेदनाएं व्यक्त करती हूं. ईश्वर से प्रार्थना है कि वह शोक संतप्त परिवार को यह असहनीय दुःख सहन करने की शक्ति दें तथा घायल व्यक्ति को शीघ्र पूर्ण स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें. इस कठिन समय में दिल्ली सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है. जिला प्रशासन को हर आवश्यक सहायता तुरंत उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं.- रेखा गुप्ता, मुख्यमंत्री दिल्ली।

एयरपोर्ट ने जारी की पैसेंजर एडवाइजरी: उधर इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (आईजीआई एयरपोर्ट) के अधिकारियों ने बताया कि खराब मौसम के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर करीब 200 से अधिक उड़ानें प्रभावित हुई हैं. उन्होंने बताया कि दिल्ली में खराब मौसम और आंधी-तूफान के कारण एयरपोर्ट पर कुछ उड़ानें प्रभावित हुई हैं. हमारी ऑन-ग्राउंड टीमें सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम कर रही हैं, ताकि यात्रियों को निर्बाध और कुशल अनुभव मिल सके. यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ान की ताजा जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइंस से संपर्क करें. जानकारी के मुताबिक, सुबह 6:20 बजे के बाद से दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स का संचालन सामान्य हो पाया. हालांकि यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की गई.
कई इलाकों में जलजमाव: गौरतलब है कि शुक्रवार तड़के से ही दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया।

इस दौरान आरके पुरम के मेजर सोमनाथ मार्ग पर तेज हवा के चलते कई पेड़ गिर गए. इसके अलावा दिल्ली अन्य इलाकों में पेड़ गिरने की सूचना है. इसके अलावा विभिन्न इलाकों में जलजलाव हो गया, जिससे लोगों को समय पर अपने गंतव्य पर पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ा.भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अलर्ट जारी कर बताया है कि दिल्ली एनसीआर में मौसम खराब होने वाला है. साथ ही लोगों ने अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button