
देहरादून : उत्तराखंड के स्पोर्ट्स स्टार 27 साल से खेलो के उचित विकास के लिए समर्पित, 56 साल की उम्र में भी युवा जैसा जोश, 5 साल से 80 साल के बालक, बालिकाओं, बुजुर्गो को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक, इनके मार्गदर्शन से उत्तराखंड और भारत का नाम रोशन कर रहे राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी डा0 विरेन्द्र सिंह रावत को देश के विभिन्न राज्यों से अनगिनत नेशनल और इंटरनेशनल अवार्ड मिल चुके है।
डा0 रावत को नेशनल सिविल सर्विस दिवस के दिन 5 स्टार रैंक प्रदान कर प्रशंसा सर्टिफिकेट राष्ट्रीय सेवा रत्न अवार्ड 2025 दिया गया। मेल के द्वारा नीति आयोग भारत सरकार के सीईओ सौम्या वाजपेयी, फाउंडर एंड डायरेक्टर हर्षित वाजपेयी, कोऑर्डिनेटर शौर्य तिवारी द्वारा हस्ताक्षरित सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।
डॉ रावत ने ये अवार्ड समस्त भारत देश के खिलाड़ियों को समर्पित किया। डा0 रावत ने बताया कि 27 सालों मे हजारों खिलाड़ियों को भविष्य बनाया है जिसमें मुख्य भारतीय टीम में खेल रहे जितेंद्र सिंह बिष्ट, अनिरुद्ध थापा, दिपेन्द्र सिंह नेगी और वर्तमान में 38वें नेशनल खेल 2025 मे उत्तराखंड फुटबाल टीम के फाइनल मे सिल्वर मैडलिस्ट खिलाडी वाजिद अली, अभिषेक रावत, राजेंद्र सिंह बैरोला डा0 रावत के दिशा निर्देशों के द्वारा मुकाम पाया है।
डा0 रावत देहरादून फुटबाल एकेडमी विगत 14 साल से चला रहे है जहां ग्रासरूट पर बच्चों का भविष्य बना रहे है। डा0 रावत खुद एक आज भी 56 साल की उम्र मे एक बेहतरीन फुटबाल खिलाडी है। इंटरनेशनल कोच है, रेफरी है और अपनी फिटनेस के द्वारा समाज के युवाओं के लिए प्रेरणा श्रोत है।
डा0 रावत ने सभी उत्तराखंड और देश के युवाओं से अनुरोध किया गया है कि समाज के हित के लिए खेल से जुड़े और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करे।