उत्तराखंडदेहरादून

राज्य में 20 मई को होगी देश व्यापी हड़ताल।

उत्तराखंड संयुक्त ट्रेड यूनियन संघर्ष समिति का प्रांतीय कन्वेंशन सम्पन्न।

देहरादून : उत्तराखंड संयुक्त ट्रेड यूनियन संघर्ष समिति का प्रांतीय कन्वेंशन आज दिनांक 18 अप्रैल 2025 को प्रेस क्लब देहरादून में दोपहर 2 :30 से आयोजित किया गया । कन्वेंशन 20 मई 2025 की हड़ताल को सफल बनाने पर विचार विमर्श किया गया ।
इस अवसर पर कन्वेंशन तीन सदस्यीय अध्यक्ष मंडल में इंटक के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट , सीटू के प्रांतीय अध्यक्ष राजेंद्र सिंह नेगी , एटक के प्रांतीय अध्यक्ष एम.एस.त्यागी ने संयुक्त रूप से की ।सीटू के प्रांतीय सचिव लेखराज ने कन्वेंशन का संचालन किया।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में सीटू के राष्ट्रीय सचिव कामरेड के.एन.उमेश ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वार 2020 में जब पूरी दुनियां में करोना से त्राहि – त्राहि मची थी और मोदी की तत्कालीन सरकार की गलत फैसलों के कारण मजदूरों को सबसे ज्यादा परेशानी झेलने को मजबूर होना पड़ा था ऐसे समय में मजदूरों के 44 श्रम कानूनों में से 29 प्रभावशाली कानूनों के स्थान पर चार श्रम संहिताओं को बनाया गया जोकि पूरी तरह से मजदूरों को गुलामी की ओर धकेलने का काम करेंगी उन्होंने इंगित किया कि 2020 से ट्रेड यूनियनों के दबाव में ये सरकार लागू नहीं कर सकी किन्तु आज जबकि भाजपा की यह सरकार बैसाखी की सरकार है श्रम संहिताओं को लागू करने की कोशिश कर रही है जिसे मजदूर वर्ग कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगा और 20 मई 2025 की होने वाली ऐतिहासिक हड़ताल को सफल बनाएगा । इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री व इंटक के प्रदेश अध्यक्ष हीरा सिंह बिष्ट ने कन्वेंशन का उद्घाटन करते हुए कहा कि मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण आज देश के मजदूरों के सामने रोजी रोटी का प्रश्न खड़ा हो गया है उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश में तो सरकार द्वारा इन श्रम संहिताओं को लागू करने का कुप्रयास किया जा रहा है जिम उत्तराखंड सरकार द्वारा 12 घंटे के काम का आदेश सबसे पहले जारी किया उसके बाद कार्य स्थल पर श्रमिक की मृत्यु होने पर भी मालिक या प्रबंधन की गिरफ्तारी पर रोक लगाने का कानून विधान सभा में पारित कर बनाया गया है जिससे मालिकों को गिरफ्तारी का डर समाप्त हो गया है । उन्होंने पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करने व बड़ी संख्या में रिक्त पड़े पदों पर भर्ती की मांग सरकार से की । इस अवसर पर सीटू पे प्रांतीय महामंत्री एम.पी.जखमोला ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर सीटू ,इंटक ,एटक सहित अन्य केंद्रीय ट्रेड यूनियन व स्वतंत्र फेडरेशनों के आह्वान पर चार लेबर कोड (श्रम संहिताओं)को रद्द करने सहित अन्य मांगों को लेकर प्रस्तावित 20 मई 2025 को देशव्यापी हड़ताल एक मुकम्मल हड़ताल होगी हड़ताल को सफल बनाने के लिए मोटर व्हीकल एक्ट के खिलाफ सभी तरह के परिवहन हड़ताल पर रहने का संकल्प ले रहे है ।
इस अवसर पर ऐटक के प्रांतीय महामंत्री अशोक शर्मा ने कहा कि 20 मई की हड़ताल को सफल बनाने के लिए संयुक्त अभियान चलाया जाएगा जिसके तहत फैक्ट्रियों ,विभिन्न संस्थानों में गेट मीटिंग की जाएंगी और श्रमिकों को मोदी सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों से होने वाले कुप्रभावों से अवगत कराएंगे इस अवसर पर कन्वेंशन का संचालन करते हुए सिर के प्रांतीय सच्ची लेखराज ने कहा कि यह कन्वेंशन उत्तराखंड में श्रम कानूनों के उल्लंघन जारी है जिसके तहत उद्योगों में 12- 12घंटे काम करवाया जा रहा है किन्तु उन्हें ओवर टाइम भी नहीं दिया जा रहा है वहीं संवादा v theke ke मजदूरों का शोषण किया जा रहा है जिसके तहत उनसे अवैध वसूली करना , ईपीएफ जमा न करना,ईएसआई जमा न करना न्यूनतम वेतन तक नहीं दिया जा रहा है वहीं यदि कोई श्रमिक इसके खिलाफ आवाज उठाता है तो उसे निकाल दिया जाता है। उन्होंने प्रदेश सरकार को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है ।
इस अवसर पर सीटू के प्रांतीय अध्यक्ष राजेंद्र सिंह नेगी , ऐटक के प्रांतीय अध्यक्ष एम.एस.त्यागी ,उपाध्यक्ष समर भंडारी युवा इंटक के प्रदेश अध्यक्ष पंकज क्षेत्री , इंटक के हिमांशु नेगी , विक्टर थॉमस , एक्टू के प्रांतीय महामंत्री के.के.बोरा आदि ने विचार व्यक्त किए , इस अवसर पर सीटू के जिला अध्यक्ष कृष्ण गुनियाल , मनमोहन रौतेला , भगवंत पयाल , रविन्द्र नौडियाल , रामसिंह भंडारी ,मामचंद ,निर्माणाधीन रेलवे आंगनवाड़ी यूनियन से चित्रा ,सुनीता रावत , आशा यूनियन से सुनीता चौहान , लोकेश देवी , उत्तराखंड मेडिकल एवं सेल्स रिप्रजेंटेटिव एसोसिएशन से दीपक शर्मा ,एफ.आर.आई से लक्ष्मी नारायण, स्कूल कर्मचारी यूनियन से हरीश कुमार निर्माण श्रमिकों से चाय बागान श्रमिक यूनियन से देवानंद पटेल , चित्रा ,इमारत सिंह , चंपा देवी ,निर्माण श्रमिक यूनियन से सोनू कुमार , एस.एफ.आई के प्रांतीय अध्यक्ष नितिन मलेथा महामंत्री हिमांशु चौहान ,शैलेन्द्र परमार , बस्ती बचाओ आंदोलन से अन्नत आकाश आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे ।
कन्वेंशन का समापन पर आए सभी लोगों 20 मई की हाल को सफल बनाने का संकल्प लिया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button