
देहरादून : भैरव सेना संगठन ने गढ़वाल संभाग अध्यक्ष गणेश जोशी के नेतृत्व में तीर्थ बचाओ अभियान के अंतर्गत 6 दिवसीय “पंचगव्य शुद्धिकरण अभियान” यात्रा के 11 सदस्यीय दल की पांचवी यात्रा का शुभारंभ कचहरी परिसर पर राज्य आंदोलन के सक्रिय स्थल ऐतिहासिक शहीद स्मारक पर सनातन हित चिंतकों तथा राज्य आन्दोलनकारीयों की उपस्थिति में सामूहिक हवन-पूजन तथा पंचगव्य का आचमन करवाने के पश्चात यात्रा अभियान का शुभारंभ किया।
भैरव सेना के केंद्रीय अध्यक्ष संदीप खत्री ने बताया पंचगव्य शुद्धिकरण अभियान का आयोजन तब तक जारी रहेगा, जब तक राज्य तथा केन्द्र सरकार मांगपत्र पर संज्ञान लेकर शासनादेश बनाकर देवभूमि की सनातनी अध्यात्मिक जनभावनाओं की मांग को लागू ना कर दे। देवभूमि उत्तराखंड हिमालयी राज्य है, राज्य के सनातन धर्म के मान-बिन्दुओं, पौराणिक संस्कृति इत्यादि भी पृथक राज्य आन्दोलन के मुख्य बिन्दु रहे हैं। परन्तु राज्य संरक्षण के कठोर नियम ना होने के कारण सनातन धर्म के मुकुट और धर्म की उद्गम स्थली पर धार्मिक घुसपैठ ने राज्य की डेमोग्राफी को बदल दिया है, जिसके लिये पंचगव्य आचमन को विकल्प के रूप में देखा जा सकता है।
केंद्रीय सचिव संजय पंवार ने कहा की नाम से प्रतीत हो रहा है कि देवभूमि उत्तराखंड राज्य सनातन धर्म की आस्था का केन्द्र है, अतः पंचगव्य आचमन पर शासनादेश लागू करने से पंचगव्य प्राप्ति हेतू गौवंश रक्षण तो होगा ही बल्कि धार्मिक स्तर पर गौवंश हत्या पर भी अंकुश लगेगा, रोजगार के साधन बढ़ेंगे और साथ ही पहाड़ों से पलायन भी रूकेगा।
जिला उपाध्यक्ष योगेश्वर शर्मा ने बताया की संपूर्ण यात्राकाल अभियान के दौरान संगठन का जनजागरण क्रमशः शहीद स्मारक देहरादून, हर्बट्पुर, नौगांव, हनुमानचट्टी, श्री यमुनोत्री धाम खरसाली, श्री काशी विश्वनाथ उत्तरकाशी, श्री गंगोत्री धाम मुखबा, चौरंगीखाल, श्री कमलेश्वर महादेव, श्रीनगर गढ़वाल, माँ धारी देवी, रूद्रप्रयाग बाजार, श्री कोटेश्वर महादेव, रुद्रप्रयाग संगम, गौरीकुंड, सोनप्रयाग, श्री त्रिजुगीनारायण, गुप्तकाशी बाजार, काशी विश्वनाथ गुप्तकाशी, माँ कालीमठ, श्री केदारनाथ धाम शीतकालीन श्री ऑंकारेश्वर महादेव, ऊखीमठ बाजार, श्री गोपीनाथ, गोपेश्वर बाजार, चमोली, जोशीमठ, पांडुकेश्वर, विष्णु प्रयाग, श्री नृर्सिंह भगवान ज्योतिर्मठ, नन्दप्रयाग, कर्णप्रयाग, देवप्रयाग पर रहेगा तत्पश्चात त्रिवेणी घाट ऋषिकेश पर पूर्णाहूति के साथ सम्पन्न होगा।
अभियान में मुख्य रूप से उपरोक्त वक्ताओं सहित संगठन मंत्री करण शर्मा, सुधांशु जखमोला, सुशांत जोशी, सुशांत थापा, अमित थारू इत्यादि सम्मिलित रहे।