
देहरादून : डॉ बी आर अंबेडकर एवं उनके गुरु ज्योतिबा फुले की संयुक्त जयंती समारोह के अवसर पर राष्ट्रव्यापी मूल निवासी मेले में कवि एवं मुशायरा का आयोजन जूनियर क्लब ऑ एफ डी एस्टेट रायपुर में किया गया। जिसमें दर्द गढ़वाली मोनिका मंतशा डॉ कनकलता मीना रवि, कुमार विजयद्रोणी, राजकुमार राज, इम्तियाज अकबराबादी आदि कवि एवं शायरों ने भाग लिया। कवि एवं शायरों ने दोनों महापुरुषों के जीवन संघर्ष पर अपनी शेयर एवं कविताएं प्रस्तुत की इससे पूर्व क्विज कंपटीशन निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
निबंध प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान निहारिका बाबरा रैखिक कुमार पालकी एवं मिशिका भाषण प्रतियोगिता में क्रमशः अविषा सागर निहारिका एवं आयुष ध्यानी रहे। प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदान कर सभी विजेताओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मूलनिवासी संघ के जिला अध्यक्ष पल्टू राम कर्णवाल जिला महासचिव मगन सिंह कोषाध्यक्ष चरण सिंह शिवचरण सिंह राजपाल सिंह जिला अध्यक्ष शिवराम सिंह आप आर्य नरेंद्र कुमार गौतम भूपेंद्र सिंह डॉ जितेंद्र सिंह बुटोइया बी पी सिंह सुदेश गौतम संजय कुमार रीता सिद्धार्थ मीणा कंचन मीनाक्षी हनुमंत सुशील कुमार मनीष कुमार सुनील कुमार प्रदीप कुमार डाॅ परम कीर्ति राव गौतम डॉ. राजकुमार डॉ विजय यादव अंजू कुठारा इत्यादि उपस्थित रहे।