उत्तराखंडदेहरादून

केन्द्रीय कमेटी में चुने जाने पर कामरेड राजेन्द्र नेगी का हुआ स्वागत।

देहरादून : सीपीएम उत्तराखण्ड राज्य कमेटी ने अपनी पार्टी के पूर्व राज्य सचिव कामरेड राजेन्द्र सिंह नेगी को केन्द्रीय कमेटी में चुने जाने पर उनका अभिनन्दन किया है ।आज पार्टी राज्य कार्यालय में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा है कि कामरेड राजेन्द्रसिंह नेगी को पार्टी की केन्द्रीय कमेटी चुने जाने पर पार्टी की उत्तराखण्ड राज्य कमेटी की ओर से बधाई एवं अभिनन्दन है ।

हाल ही में तमिलनाडु के ऐतिहासिक शहर मदुरैई में 2 से 6 अप्रैल 025 सम्पन्न अखिल भारतीय महाधिवेशन में पार्टी के लिये आगामी तीन सालों के लिऐ पार्टी की कार्यनीति पर राजनीतिक प्रस्ताव पारित होने के साथ ही सांगठनिक चर्चा एवं निर्णय लिये गये और पार्टी की केन्द्रीय कमेटी, पोलिट व्यूरो व महासचिव का चुनाव सम्पन्न हुआ ।

उत्तराखण्ड से कामरेड नेगी पार्टी की उत्तराखण्ड प्रदेश इकाई से केन्द्रीय समिति में चुने गये । वक्ताओं ने कहा है कि यह पहला अवसर है जब पार्टी की केन्द्रीय कमेटी में उत्तराखण्ड से किसी को पूर्ण प्रतिनिधित्व प्राप्त हुआ। हमें विश्वास है कि कामरेड राजेन्द्र सिंह नेगी का अनुभव व दर्जा पार्टी केन्द्रीय स्तर पर योगदान देने के साथ प्रदेश में पार्टी को मजबूती प्रदान करने के साथ जनता के बीच अपनी पैठ बढ़ाने में सहायक होगा।

कामरेड नेगी राज्य कार्यालय पहुंचने पर राज्य सचिव राजेन्द्र पुरोहित ने उन्हें पुष्प गुछ देकर स्वागत किया ।इस‌‌ अवसर सचिव मण्डल सदस्य कामरेड लेखराज ने सम्मान पत्र पढ़ा तथा कामरेड शिवप्रसाद देवली ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।इस अवसर पर कामरेड नेगी ने सभी साथियों का धन्यवाद किया ।संचालन अनन्त आकाश ने किया ।इस अवसर पर सचिव मण्डल के साथी भूपालसिंह रावत,जिलापंचायत सदस्य भरतसिंह नेगी ,हिमान्शु चौहान ,नुरैशा अन्सारी,विनोद कुमार ,शैलेन्द्र परमार ,एजाज अहमद ,बिन्दा मिश्रा ,अर्जुन रावत ,सुरैशी नेगी ,शबनम ,सालेहा ,यू एन बलूनी ,विप्लव अनन्त आदि मौजूद थे ।किसान सभा के स्थापना दिवस पर बधाई दी गई तथा प्रान्तिय कोषाध्यक्ष कामरेड देवली ने झण्डा फहराया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
14:55