UCC से राज्य में तीन तलाक और हलाला लगेगी रोक : मुख्यमंत्री।

बरेली : उत्तराखंड में सबसे पहले समान नागरिक सहिंता लागू होने पर बरेली के मेयर ने एक सम्मान समारोह का आयोजन किया. जिसमें उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सम्मानित किया गया. मुख्यमंत्री धामी ने अपने संबोधन में समान नागरिक संहिता को लेकर कहा कि इस कानून में लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाले लोगों की जानकारी उनके परिवार को देने का प्रावधान है।
दिल्ली में हुए श्रद्धा हत्याकांड जैसी घटनाओं को उत्तराखंड में नहीं होने दिया जाएगा. वहीं सीएम धामी ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर वार करते हुए कहा कि उनके पिता के राज में कभी राम मंदिर नहीं बना, राम भक्तो पर गोलियां चलाई गई।
बरेली के भाजपा के मेयर उमेश गौतम ने अपने निजी विश्विद्यालय परिसर में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सम्मानित करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित उत्तर प्रदेश सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री अरुण कुमार सक्सेना, बरेली सांसद छत्रपाल गंगवार, नवाबगंज विधायक डॉ एमपी आर्य, फरीदपुर विधायक प्रोफेसर श्याम बिहारी लाल, मीरगंज विधायक डॉडीसी वर्मा, बिथरी विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा, सहित तमाम पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे।
उत्तराखंड में सबसे पहले समान नागरिकता संहिता लागू करने को लेकर बरेली के नियर उमेश गौतम ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सम्मान करने के लिए एक समारोह का आयोजन किया. जिसमें उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बरेली के मेयर उमेश गौतम ने सम्मान किया।
सम्मान समारोह में बरेली पहुंचे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि देश की आजादी के बाद से देश को प्रतीक्षा थी कि यह कानून लागू हो. इसकी कहीं से शुरुआत हो और आज प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देवभूमि उत्तराखंड से इसकी शुरुआत हो गई है।
जैसे देवभूमि उत्तराखंड से मां गंगा निकलकर आज पूरे देश को जल और जीवन देने का काम करती है, उसी प्रकार समान नागरिक संहिता की गंगोत्री में आने वाले समय में सभी को किसी न किसी रूप में लाभ देगी. इसकी शुरुआत देवभूमि से हो चुकी है।
समाजवादी पार्टी के मुख्य अखिलेश यादव के द्वारा समान नागरिक संहिता का विरोध करने के सवाल पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जिन लोगों ने वोट बैंक की राजनीति की है, वह इसीलिए इतने वर्षों से लंबा काल खंड बीत गया जो देश की आजादी के बाद लागू होना चाहिए था।
बाबा भीमराव अंबेडकर साहब जब संविधान बना रहे थे तो उसमें भी इसका प्रावधान किया गया है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव के पिताजी के समय में भगवान राम का मंदिर नहीं बन पाया और राम भक्तों पर गोलियां चलाई गई।