
देहरादून : सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन्स(सीटू) ने नगर निगम अनुबंधित कूड़ा उठाने वाली कम्पनी के श्रमिको ने वेतन नहीं देने के खिलाफ आज हड़ताल की आज सीटू के जिलामहामंत्री लेखराज ने प्रातः 7 बजे सहस्त्रधार रोड़ स्थित कम्पनी की कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों की पार्किंग में श्रमिकों के बीच पँहुच कर उनकी हड़ताल का समर्थन किया ।
इस अवसर पर उन्होंने श्रमिक विरोधी सरकार की नीतियों के ख़िलाफ़ सीटू द्वारा चलाये जा रहे हस्ताक्षर अभियान के तहत उपस्तिथ सभी श्रमिकों ने ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए इस अवसर पर उपस्तिथ श्रमिको को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सीटू हमेशा श्रमिकों की मांगों को लेकर संघर्ष में श्रमिकों के साथ खड़ा है उन्होंने कहा कि कम्पनी द्वारा यूनियन पदाधिकारियों को अवैधानिक रूप से बर्खास्त कर श्रमिकों का शोषण किया जा रहा है ।
उन्होंने कहा कि वेतन नही देने से श्रमिकों के सामने आर्थिक संकट गहरा गया है उन्होंने बताया कि बाहरी मूल के श्रमिकों का कम्पनी द्वारा कई महीनों से वेतन नही दिया है जो कि वेतन भुगतान अधिनियम का सरासर उलंघन है उन्होंने बताया कि श्रमिकों को सैफ्टी शूज, शर्दी की जैकिट, जस्ताने व मास्क के बिना यह निकृष्ट कार्य करवाया जा रहा है जो भी श्रमिक आवाज उठता है तो उसे बाहर कर दिया जाता है ।
उन्होंने कम्पनी प्रबंधन व नगर निगम से मांग की कि वे मजदूरों के वेतन को तत्काल जारी कराते हुए अन्य मांगों को जल्द पूरा करें व निकले गए श्रमिको को तत्काल वापस कार्य पर रखे जाए, इन्होंने चेताया कि कम्पनी प्रबंधन अपने अड़ियल रवये को ठीक नही करता है तो वे कम्पनी के खिलाफ व्यापक आंदोलन करेंगे ।