
उत्तराखंड सरकार के 3 वर्ष पूरे होने पर खेल विभाग देहरादून द्वारा आयोजित दो दिवसीय प्रतियोगिता का समापन मल्टीपरपज हॉल प्रिंट ग्राउंड देहरादून में बड़े ही हर्ष एवं उल्लास के साथ हुआ मुख्य अतिथि उत्तराखंड शासन में सचिव गृह विभाग चंद्र बहादुर ने कहा कि अवसर मिलने पर ही प्रतिभाओं में निखार आता है निरंतर प्रतियोगिताओं के आयोजन से खिलाड़ियों को प्रेक्टिस करने का अच्छा अवसर तथा प्राप्त होता रहता है जो उनके उज्जवल भविष्य को सुनिश्चित करता है। खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए सहायक खेल निदेशक संजीव पौरी ने खेल विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारियां भी दी।
आज सभी फाइनल मुकाबले खेले गए। खेल विभाग द्वारा सभी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बॉक्सर्स को पुरस्कार प्रदान किए गए। मुख्य अतिथि उपसचिव चंद्र बहादुर विशिष्ट अतिथि सहायक खेल निदेशक संजीव कुमार पौरी पूर्व अपर खेल निदेशक डॉ धर्मेंद्र प्रकाश भट्ट बॉक्सिंग संघ के आजीवन अध्यक्ष ब्रिगेडियर पी एस गुरुंग जिला क्रीड़ा अधिकारी रविंद्र भंडारी ने पुरस्कार प्रदान किये।
इस अवसर पर देहरादून बॉक्सिंग एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ जितेन्द्र सिंह बुटोइया, उपाध्यक्ष कैप्टन बी एस रावत, महासचिव दुर्गा थापा छेत्री, पदम गुरुंग, प्रदीप ऐरी, भगवान सिंह, विजय ठाकुर, संध्या थापा, पूजा नेगी, डाॅ. अनिकेत सिंगरौली, डॉ. अनुष्का वासुदेव इत्यादि उपस्थित रहे। पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह का संचालन डॉ. जितेन्द्र सिंह बुटोइया ने किया। देहरादून बॉक्सिंग एसोसिएशन की महासचिव दुर्गा थापा क्षेत्री या ने खेल विभाग की ओर से सभी अतिथियों, ऑफिशियल आदि का धन्यवाद ज्ञापित किया।
स्थान प्राप्त करने वालों की सूची
बालक वर्ग – प्रथम स्थान : –
अभिनव चौहान, शिवम राणा, जतिन – शेर दून क्लब
महावीर, अभय बहुगुणा, सोशल बलूनी अंश ठाकुर – सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल
आदित्य सिंह रावत, साकिब अहमद, माही सिंह पंवार – परेड ग्राउंड
आयुष छेत्री, वंश कुमार, अंश छेत्री, शौर्य भारद्वाज – गौतम बॉक्सिंग संस्था
प्रयाग थापा – गजियावाला बॉक्सिंग क्लब
आयुष मेहरा – एसजीआरआर
आरव भट्ट, आरुष तड़ियाल -आशीष कुमार बॉक्सिंग अकैडमी
प्रज्ञान सिंह धामी – डीएफसी
हर्षित भट्ट, अनुराग रावत
द्वितीय स्थान : –
शौर्य जोशी, निमेष मिश्रा, दीपांशु नेगी – ए पी एस बीरपुर
अर्थव डेविन, माण्विक गुरुंग, शौर्य – गजियावाला बॉक्सिंग क्लब
अध्ययन बालियान – गौतम बॉक्सिंग संस्था
दिव्यांशु रावत, अंकित कुमार – शेर दून क्लब
अंगद, रोहित रावत, उदी भारद्वाज, निखिल भंडारी- सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल
सचिन दलिया, युवराज शर्मा – परेड ग्राउंड
कृष्णा – दुर्गा थापा बॉक्सिंग क्लब
विवेक सिंह – डी एफ सी
कृशांक बडोनी
तृतीय स्थान : –
शुभम राणा, अंश राणा – शेर दून क्लब
मयंक गुरुंग, युवराज मगर – गजियावाला बॉक्सिंग क्लब
आरव मेहरा – एसजीआरआर
अभिनव – डी टी बी सी
प्रतीक नेगी, लक्ष्य राणा तन्मय चौधरी – सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल
अभिषेर शाही, यजत – परेड ग्राउंड
प्रियांशु बडोनी – जीआईसी
रोहित चौहान – ए के बी ए
रोनित जेम्स – गौतम बॉक्सिंग संस्था
अरियान खान – ए पी एस क्लेमेंटाउन
राघव गुप्ता – डी एफ सी
रूपास लिंबू, अमर कुमार, अमरेश जय सिंह
बालिका वर्ग – प्रथम स्थान : –
पीहू – जी बी एस
आराध्या राणा, चांदनी मगर – जी बी सी
रीत कुमारी – ए के बी ए
अंशिका विद्वान, स्वास्ति रावत, अनाहिता अग्रवाल, समृद्धि गोदियाल – एस बी पी एस
सृष्टि – शेर दून क्लब
खुशी – डी टी बी सी
द्वितीय स्थान : –
शगुन, हर्षित ठाकुर अंशिका नेगी – ए पी एस बीरपुर
लैला अली, वंशिका, मायरा पांडे, मुस्कान बिष्ट – एस बी पी एस
पूर्वा उज्जैन, ओजस्वी ईस्टवॉल – परेड ग्राउंड
श्रेया थापा – डी टीबी सी
तृतीय स्थान –
अवंतिका ए के बी ए
तनीषा थापा – जी बी सी
राधिका मेहर – जी बी एस
प्रिया – ए पी एस बीरपुर
अंशिका असवाल – शेर दून क्लब
संप्रीती – एस जी आर आर
अदिति थापा, मनीषा जाया – ए पी एस क्लेमेंटाउन