
देहरादून : उत्तराखंड राज्य में बने बड़े-बड़े होटल एवं रिजॉर्ट जिनमें वाहन चालकों को रहना खाना तो बहुत बड़ी बात है उन्हें वॉशरूम इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं है, जो अति गंभीर विषय है, वाहन चालकों द्वारा अवगत कराया गया है कि वाहन चालकों की यह समस्या अति संवेदनशील है चाहे वह उत्तराखंड राज्य या अन्य राज्यों से टूरिस्टों को लेकर आने वाले वाहन चालक, सभी के लिए अति गंभीर विषय है।
क्योंकि संपूर्ण भारत की अर्थव्यवस्था ड्राइवर पर ही टिकी है, कोई भी वाहन चालक 400 से 500 किलोमीटर आता है फिर वह गाड़ी में सोता है और उसे वॉशरूम इस्तेमाल करने की भी अनुमति नहीं होती है यह हमारे लिए बहुत शर्म की बात है जो होटल कस्टमर से सात से दस हजार पर नाइट वसूलते है, वहा वाहन चालकों को कोई भी सुविधा न हो यह अति गंभीर विषय है।
बहुजन समाज पार्टी जिला अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देहरादून ने मुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री उत्तराखंड से मांग की है कि संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर इस तरह के होटल या रिजॉर्ट खासकर कॉर्बेट प्लैटिनम हेरिटेज काशीपुर रामनगर रोड पर है जिन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए, ताकि राज्य एवं अन्य राज्यों से आने वाले वाहन चालकों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो।