
टिहरी : राजकीय इण्टर कालेज धनोल्टी में पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने शनिवार को छात्रों व शिक्षकों के साथ प्रधानाचार्य खुशाल सिंह पुंडीर की अध्यक्षता में एक बैठक की जिसमे अप्रैल से सुरु होने जा रहे नवीन प्रवेश में छात्रसंख्या बढ़ाने, पर्यावरण संरक्षण, संवर्द्धन, जंगलो को आग से बचने पर विचार विमर्श किया गया। वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने कहा ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के महत्वपूर्ण केंद्र होते हैं सरकारी विद्यालये इन विद्यालयों का तभी महत्व हैं जब इनमें पढ़ने वाले छात्रों की संख्या होगी। इसके लिए गांव के लोगो के साथ हमें एक जन अभियान चलाना होगा। डॉ सोनी ने बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित छात्र छात्राओं से अपील की अपने गांव व अपने आस पड़ोस के अभिभावकों को अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में प्रवेश कराने को प्रेरित करें वही प्रधानाचार्य केएस पुंडीर ने डॉ सोनी का आभार जताते हुए कहा मिलजुल कर हमें कार्य करना होगा और अभिभावकों को अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में प्रवेश के लिए जागरूक करना होगा। डॉ सोनी ने हमें व छात्रों को पौधा उपहार में भेंट किये जिन्हें विद्यालय परिसर में लगाया गया। कार्यक्रम में नवीन भारती, सुंदर सिंह नेगी, डॉ हरीश डिमरी, सबल थलवाल, पंकज नौटियाल, डीपी सती, राजेन्द्र सिंह बुटोला, सोनिया, प्रीति शर्मा, शिवानी, तनीषा, राजेश रमोला, सुभाष राणा, काजल, सचिन रमोला आदि उपस्थित थे।