
देहरादून : मुख्यमंत्री आवास पर देहरादून के विभिन्न क्षेत्रों से आए शिष्टमंडल ने जन संपर्क अधिकारी हरीश कोठारी से मिल कर इस बात पर गंभीर चिंता व्यक्त की कि चार महीने से निर्माण मजदूर योजना में पंजीकरण बंद है। इसके अतिरिक्त मजदूरों को छात्रवृति एवं पेंशन नहीं मिल पा रहा है।
विधान सभा में पेश हुआ CAG रिपोर्ट ने भी इस बात को बताया कि राज्य में अधिकांश असली मजदूर पंजीकृत नहीं है और जो पंजीकृत हैं, उनको उनके हक नहीं मिल पा रहे हैं, यहां तक कि एक भी मजदूर को आज तक पेंशन नहीं मिल पाया।
श्रम मंत्री होने के नाते मुख्यमंत्री कल्याण बोर्ड को निर्देशितकरे कि वह जल्द से जल्द पंजीकरण को शुरू कर और सरकार इन खामियों को सुधारने के लिए कार्यवाही करे। अधिकारी ने आश्वासन दिया कि इन समस्याओं को ले कर उचित कार्यवाही की जाएगी।
सृष्टि मंडल में उत्तराखंड नव निर्माण मजदूर संघ और चेतना आंदोलन के शंकर गोपाल, विनोद बड़ौनी, राजेंद्र शाह, सुनीता देवी, जनतुल, पप्पू कुमार, मुमताज, फरहीन, और अन्य लोग शामिल रहे।

