बिहार

बिहार को दहलाने की साजिश नाकाम, 07 क्विंटल अमोनियम नाइट्रेट बरामद।

रोहतास : रोहतास से बड़ी खबर है. पुलिस ने भारी मात्रा में अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया है. जिसका वजन 15 बोरी में 7 क्विंटल बताया जा रहा है. इतनी मात्रा में रासायनिक पदार्थ बरामद होने के बाद पुलिस अलर्ट हो गयी है. हालांकि इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

कोई साजिश तो नहीं: मामला जिले के सासाराम के धौडाढ थाना क्षेत्र के लेरूआ का बताया जा रहा है. जहां एक खेत के पुआल के नीचे 15 बोरी विस्फोटक पदार्थ अमोनियम नाइट्रेट रखा गया था. विस्फोटक बरामद होने के बाद से पुलिस हैरान है. सवाल है कि कहीं कोई साजिश तो नहीं रची जा रही थी।

कृषि विभाग को भेजा सैंपल: रोहतास पुलिस के मुताबिक बरामद अमोनियम नाइट्रेट पर एग्रो प्रोडक्ट, महाराष्ट्र अंकित है. रोहतास पुलिस ने बरामद अमोनियम नाइट्रेट के सैंपल को कृषि विभाग के अधिकारियों के पास भी भेजा है ताकि इसकी जांच की जा सके. पुलिस ने बताया कि इसके पीछे किसका हाथ है, इसके बारे में पता लगाया जा रहा है।

“पुआल की ढेर में छुपाकर रखे गए अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया गया है. विस्फोटक आखिर किस मकसद से लाया गया है, खेत में छुपाकर क्यों रखे गए थे. इसके पीछे कौन लोग शामिल हैं? इसकी जांच की जा रही है. वरीय अधिकारियों को विस्फोटक बरामद होने की सूचना दे दी गई है. जांच के बाद सबकुछ स्पष्ट होगा.” -मनोज कुमार, थानाध्यक्ष धौढाड़

क्या होता है अमोनियम नाइट्रेट: यह एक रासायनिक पदार्थ है. इसका रंग सफेद और क्रिस्टल दानेदार होता है. यह नाइट्रोजन और अमोनिया से मिलकर बना होता है. यह एक ऑक्सीडाइजर यानि जलते हुए पदार्थ को जलाने में मदद करता है. एक तरह से यह अत्यंत ज्वलनशील और विस्फोटक होता है।

इसका उपयोग: इसका उपयोग मुख्य रूप से खेतों के खाद में किया जाता है. लेकिन यह एक विस्फोटक भी है. खदानों और पहाड़ों को तोड़ने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है।

कितना खतरनाक होता है?: यह बेहद खतरनाक होता है. खासकर गर्मी, प्रेशर या अन्य ज्वलनशील पदार्थ के साथ मिश्रित करने पर विस्फोट हो जाता है. इससे बड़े पैमाने पर नुकसान हो सकता है. इससे भवन आदि को क्षति हो सकता है. अगर कोई इसके आसापास आ जाए तो उसकी मौत हो सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
02:23