दिल्ली के बाद बिहार में भी डोली धरती, सिवान रहा भूकंप का केंद्र।

पटना : आज बिहार में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. सिवान में भूकंप का केंद्र बताया जा रहा है. भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गयी है. हालांकि बिहार में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. मौसम वैज्ञानिक आनंद शंकर ने बताया कि रिक्टर स्केल पर 4.0 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया है. भूकंप का केंद्र सिवान में 10 किलोमीटर की गहराई में था।
दिल्ली के बाद बिहार: दिल्ली के बाद बिहार में ठीक ढाई घंटे बाद सुबह 8 बजे भूकंप महसूस किए गए. 10 किलोमीटर के अंदर में यह झटके महसूस किए गए. सिवान में रिक्टर स्केल पर इसकी तिव्रता 4.0 मापी गयी. इसकी जानकारी राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने जारी की है. दिल्ली में सुबह 5.35 बजे भूकंप आया।
“बिहार के सिवान में भी भूकंप का झटका महसूस किया गया है. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 मापी गई है. हालांकि जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.”- आनंद शंकर, मौसम वैज्ञानिक
सोमवार को दिल्ली में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसके ठीक बाद बिहार में भूकंप आया. सोशल मीडिया पर खबर और वीडियो सामने आने लगी. लोग डोलते हुए सीलिंग फैन का वीडियो जारी कर जानकारी दे रहे है।
कोई हताहत नहीं: दिल्ली के अवाला उत्तर भारत के कई इलाकों में भूकंप महसूस किया गया. जानकारी के अनुसार दिल्ली में करीब सुबह 5 बजकर 35 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. नोएडा और आसपास के इलाके की धरती डोली. हालांकि इससे कोई हताहत नहीं हुई।
7 जनवरी को आया था भूकंप: बता दें कि बिहार में इसी साल 7 जनवरी को भी भूकंप आया था. दो महीनों के अंतराल में यह दूसरी बार भूकंप आया. बिहार के कई जिलों में झटके महसूस किए गए. जनवरी में आया भूकंप का केंद्र नेपाल में था लेकिन इसबार इसका केंद्र बिहार में ही सिवान के हसनपुर गांव में बताया जा रहा है।
चक्कर जैसा महसूस हुआ: ग्रामीणों का कहना है कि वह सुबह अपने खेत में जाने के लिए उठे थे तभी उनको हल्का चक्कर सा आया. फिर समझ आया कि यह भूकंप ही है. आवाज लगाते हुए अपने-अपने घर से बाहर भागने लगे. चर्चा होने लगी की अगले दो घण्टे फिर झटके महसूस होंगे. हालांकि इस चेतावनी की अधिकारीक पुष्टि नहीं हुई है।


