प्रयागराज। महाकुंभ में एक बार फिर आग लगने की खबर सामने आई है. महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 19 के शिविर में आग लग गई. शिविर में आग लगने से कई टेंट जलकर खाक हो गए. कल्पवासियों के जाने के बाद उनके खाली टेंट में आग लगने की सूचना पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंची. दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने की इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुआ है, हालांकि शिविर के कई टेंट और उसमें रखे हुए सामान जलकर खाक हुए है।

