
देहरादून : विभिन्न राजनैतिक दलों एवं सामाजिक संगठनों ने आज दीनदयाल पार्क में बरिष्ठ वैज्ञानिक एवं सामाजिक विज्ञान के लिऐ समर्पित डा गजेन्द्र बहुगुणा के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख प्रकट करते दो मिनट का मौन रखा तथा शोक संतप्त परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना वक्त की स्टूडेंट्स फैडरेशन आफ इण्डिया (SFI) के संस्थापकों में से एक रहे साथी गजेंद्र बहुगुणा ने स्नातकोत्तर डिग्री हासिल कर बाद देश प्रतिष्ठित प्रतिष्ठान इण्डियन इन्स्टीट्यूट आफ पैटोलियम (आईआईपी) देहरादून में वैज्ञानिक पद पर तैनात रहे ,वहीं से डाक्टेरियट की उपाधि मिली तथा आईपीपी से बरिष्ठ वैज्ञानिक पद से सेवानिवृत्त हुऐ ।अपनी सामाजिक प्रतिबध्दता के चलते वे समाज में वैज्ञानिक चेतना के लिऐ अनवरत कार्य करते रहे ।आज वे किसी कार्यवश कारबारी जा रहे थे रास्ते सड़क हादसे में उन्होंने दुनिया को अलविदा कहा ।उनकी कमी हमेंशा खलती रहेगी ।समाज के लिऐ उनकी अविश्वमरणीय योगदान को सदैव याद किया जायेगा ।
आज दीनदयाल पार्क में आयोजित शोकसभा में सीपीआई, सीपीएम ,एम एल ,कांग्रेस ,जेडीएस,सीआईटीयू, एटक ,जनवादी महिला समिति ,बस्ती बचाओ आंदोलन ,एस एफ आई किसान ,सभा ,इफ्टू , इफ्टा ,पीपुल्स फोरम ,कर्मचारी महांसध आदि के प्रतिनिधि शामिल थे ।
अपराह्न दो बजे स्व बहुगुणा के पोस्ट मार्टम के बाद उनकी शवयात्रा में अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे ।
उनकी अन्तेष्टि आज हरिद्वार में हो रही है ।

