
देहरादून : मेरा पेड़-मेरा दोस्त व वृक्ष मित्र अभियान के तहत पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी व किरन सोनी ने सहसपुर कारबारी ग्रांड पहुंचकर डॉ जितेंद्र सिंह बुटोइया व प्रमिला बुटोइया की पुत्री अंकिता के महेंदी रस्म पर उन्हें तुलसी का पौधा उपहार में भेंटकर आशीर्वाद दिया। डॉ सोनी ने कहा जीवन अनमोल हैं कुछ यादें ऐसी होती हैं जो हमें जीवनभर याद रहते हैं ऐसे यादगार पलो को समाज में जिंदा रहने के लिए मेरे द्वारा पौधा उपहार में भेंट किया जाता हैं और नव दंपति से धरती पर इसे रोपने की अपील की जाती हैं ताकि उनकी यादें समाज में पौधे के रूप में हमेशा जिंदा रहे वही डॉ बुटोइया ने डॉ सोनी के पहल की सराहना करते हुए कहा ऐसे यादगार पलो पर एक पौधा उपहार स्वरूप हमें लगाना चाहिए। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य रामबाबू विमल, मोहन सिंह खत्री, डीएस माथुर, माखन शाह, दिनेश धीमान, किरन सोनी आदि उपस्थित थे।

