
देहरादून : संयुक्त ट्रेड यूनियंस व किसान सभा की संयुक्त बैठक सीटू कार्यालय में किसान सभा के प्रांतीय कोषाध्यक्ष शिवप्रसाद देवली की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक में 5 फरवरी को जनविरोधी बजट व श्रम संहिताओं के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा जिसके तहत बजट व श्रम संहिताओं की प्रतियां फूंकी जाएगी व मोदी सरकार का पुतला फूंका जाएगा ।
इस अवसर पर सीटू के जिला महामंत्री लेखराज , किसान सभा के कोषाध्यक्ष शिवप्रसाद देवली , एटक के प्रांतीय महामंत्री अशोक शर्मा , इंटक के जिला अध्यक्ष अनिल कुमार , सीटू के कोषाध्यक्ष रविन्द्र नौडियाल अनंत अकाश हरीश कुमार ,शंकर गोपाल आदि उपस्थित थे ।
उक्त आशय की जानकारी सीटू के जिला सचिव लेखराज ने देते हुए बताया कि 5 फरबरी 2025 को 12:30 बजे दोपहर को सीटू कार्यालय से शुरू कर क्वाल्टी चौक पर फूंका जाएगा।

