उत्तराखंडदेहरादून

04 को यूसीसी का विरोध करेगी : माकपा।

भाजपा की नीति जनविरोधी एवं कॉरपोरेटपरस्त।

देहरादून : मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने कहा है कि देश के विभिन्न राज्यों में संघ परिवार एवं भाजपा हिन्दु त्व के आक्रामक तरीके से हिन्दुत्व को ऐजेण्डे को लागू करने में लगी हुई है ।

उत्तराखण्ड में धामी सरकार का समान नागरिक संहिता का कानून इसी कड़ी का हिस्सा ,पार्टी आगामी 4 फरवरी 025 को उत्तराखण्ड में समान नागरिक संहिता का विरोध करेगी ।

उक्त आशय का निर्णय पार्टी की दो दिवसीय राज्य कमेटी में लिया ‌ गया बैठक राज्य कार्यालय गांधी ग्राम में सम्पन्न हुई ।पार्टी ने निर्णय लिया है कि आगामी 4 फरवरी 025 को राज्य के पूरे जिलों में समान नागरिक संहिता के विरोध में विरोध दिवस मनाया जायेगा ।

पार्टी राज्य कमेटी की बैठक में केन्द्रीय कमेटी सदस्य पार्टी के इन्चार्ज कामरेड बिजू कृष्णन ने कहा है कि भाजपा की मोदी सरकार कॉरपोरेट हितों के खातिर देश बेचने को तैयार हैं ,भाजपा की नीतियों के चलते बेरोजगारी एवं महगांई में बेतहाशा बृध्दि हुई है ,जिसके कारण आम जनता त्रस्त है ।उन्होंने कहा है कि उन्होंने कहा है कि मोदी सरकार ने अपने पड़ोसी देशों से रिश्ते मजबूत करने के बजाय साम्राज्यवादी अमेरिका से रिश्ते मजबूत कर अपने देश के हितों को गिरवी रखा है ।
पार्टी ने कहा है कि देशभर में किसान,मजदूर तथा जनता के आन्दोलन के परिणामस्वरूप 18वीं लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार को करारा झटका लगा जिसके चलते भाजपा की लोकसभा सीटों में काफी गिरावट आई है तथा उसने अपना स्वतंत्र बहुमत खोया व अन्य घटकों के सहारे सरकार बनाने के लिऐ मजबूर होना पड़ा ।
बैठक में राज्य के हालिया निकाय चुनाव में सत्ता पक्ष द्वारा भारी गड़बड़ी तथा चुनाव जितने के लिऐ मतदाता सूची में भारी हेराफेरी तथा मतदाताओं की खरीद फरोख्त तथा चुनाव मशीनरी द्वारा भाजपा को खुलेआम लाभ पहुंचाया गया ।
पार्टी ने कहा भाजपा ने राज्य में आपसी वैमनुष्यता पैदाकर आपसी सौहार्दपूर्ण माहौल बिगाड़ा है ।पार्टी ने कहा है कि भाजपा की डबल इंजन सरकार ने राज्य को लूटने‌ का कार्य किया ।भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ पार्टी आन्दोलन करेगी तथा वामपंथी पार्टियों सहित‌ समान विचारधारा वाले लोगों को साथ लेगी ।
बैठक की अध्यक्षता शिवप्रसाद देवली ने की, बैठक में केन्द्रीय कमेटी सदस्य कामरेड राजेन्द्र नेगी ,राज्य सचिव राजेन्द्र पुरोहित ,भूपालसिंह रावत,महेन्द्र जखमोला,लेखराज ,मदन मिश्रा ,भगवान सिह राणा ,सुरेन्द्र रावत ,आर पी जोशी ,सत्तसिंह ,अनन्त आकाश ,कमरूद्दीन ,माला गुरूंग ,विजय भट्ट ,,दमयंती नेगी ,मनमोहन रौतेला ,शम्भू प्रसाद ममगाई, राजेन्द्र सिंह नेगी आदि ने विचार व्यक्त किये ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
20:16