देहरादून : उत्तराखंड क्रांति दल ने बागेश्वर विधानसभा के उप चुनाव के लिए कमर कस दी हैं, स्वम् दल के केंद्रीय अध्यक्ष लगातार दल के प्रत्याशी अर्जुन देव के चुनाव प्रसार की देख रेख के साथ दल के वरिष्ठ एवं निवर्तमान पदाधिकारियों को स्पष्ट दिशा निर्देश भेजा हैं कि बागेश्वर विधानसभा के उप चुनाव के लिए प्रचार प्रसार स्वम् जाकर करें।इसलिए दल की ओर से बागेश्वर उप चुनाए के लिए
स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है।
जिसमें दल के *केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी, संरक्षक दिवाकर भट्ट, त्रिवेंद्र सिंह पंवार, डॉ नारायण सिंह जंतवाल, सुरेन्द्र कुकरेती, पुष्पेंश त्रिपाठी,खड़क सिंह बगड़वाल, ए पी जुयाल, ब्रह्मा नन्द डालाकोटी, शांति भट्ट, पंकज व्यास, बहादुर सिंह रावत,देवेश्वर भट्ट, जय प्रकाश उपाध्याय,पान सिंह रावस्ट, प्रताप कुंवर, भुवन जोशी, सुशील उनियाल, मोहन सिंह असवाल, सरिता पुरोहित,प्रमिला रावत, रमेश थलाल, राजेंद्र बिष्ट, पूरण सिंह कठेत, सोमेश बुढ़ाकोटी, कुंदन सिंह बिष्ट,रणजीत गड़ाकोटि, भुवन कांडपाल, दिनेश जोशी,जगत सिंह मेहता* सहित कुल 32 की सूची निर्वाचन को भेजी हैं, ।
जो अलग अलग टीम बनाकर बागेश्वर में दल के प्रत्याशी अर्जुन देव के प्रचार प्रसार में एकजुट होकर अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। साथ ही साथ अन्य जनपदों से जिलाध्यक्ष भी अपनी अपनी टीमों को लेकर बागेश्वर विधानसभा के उप चुनाव में अपने प्रत्याशी के पक्ष में जनता से वोट मांग रहे हैं।