देहरादून : हर्षल फाउंडेशन एवं वी क्लब ऑफ दून ने संयुक्त रूप से लक्ष्मण चौक स्थित महिला आश्रम में वहां रहने वाली 80 बालिकाओं और बुजुर्ग महिलाओं के साथ लोहड़ी का त्यौहार मनाया। बालिकाओं ने बहुत सुन्दर प्रस्तुतियां दी। उनकी प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। संस्था की ओर से उनको उपहार दिए गए। सभी को लोहड़ी के रूप में मूँगफली, रेवड़ी, गजक, पोपकोन, टोफी, बिस्किट पैकेट दिए गए।
सभी को दिन का भोजन भी खिलाया। सभी बहुत खुश हुए। इस अवसर पर कल्पना अग्रवाल, सिंधु गुप्ता, दीपा प्रसाद, स्नेह रेकी, अंजू अग्रवाल,अनामिका चौधरी, पूजा जी, प्रिया गुलाटी, इन्द्रेश गोयल, आदि सदस्य उपस्थित थे।