
उत्तरकाशी/बड़कोट : बहुजन समाज पार्टी के सच्चे सिपाही और उत्तरकाशी जिला प्रभारी अमरदास का हार्ट अटैक के कारण हुआ निधन, उनके पार्थिक शरीर का पत्रक घाट यमुना के किनारे अंतिम संस्कार पूरे सम्मान से किया गया, जिनको बसपा परिवार ने उनके अंतिम संस्कार में पहुंच कर दी अंतिम विदाई, और उनके परिजनों को मिलकर विश्वास दिलाया कि आप अकेले नहीं है बल्कि पूरा बसपा परिवार आपके साथ है।
प्रदेश सचिव संजय खत्री ने कहा है कि हमने एक बसपा के एक सच्चे सिपाही को खोया है जिसकी भरपाई कभी भी नहीं की जा सकती है, जिसके निधन से पूरे बसपा परिवार में शोक की लहर है, तथा उनके द्वारा किए गए कार्य क्षेत्रीय जनता के दिल में हमेशा रहेंगे।
इस मौके पर लोकसभा प्रभारी नेमचंद, उत्तरकाशी जिला अध्यक्ष बुद्धि लाल, जिला उपाध्यक्ष महेश आर्य, यमुनोत्री विधानसभा प्रभारी विनोद शाह, यमुनोत्री विधानसभा अध्यक्ष बचन दास, बड़कोट नगर पालिका अध्यक्ष पूर्णा देवी, पुरोला विधानसभा प्रभारी मति उज्जली देवी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।