देहरादून : संभागीय परिवहन अधिकारी,(प्रवर्तन) शैलेश तिवारी द्वारा दिनांक 16-12-2024 को जोमेटो, स्विगी और ब्लिंकिट आनलाईन फूड डिलीवरी कम्पनी के प्रतिनिधियों की संभागीय परिवहन कार्यालय, देहरादून में बैठक आहूत की गयी। बैठक में उपस्थित कम्पनी प्रतिनिधियों द्वारा बताया गया कि उनकी कम्पनी के अन्तर्गत देहरादून में लगभग 2000 डिलीवरी ब्वाय कार्यरत हैं।
बैठक में संभागीय परिवहन अधिकारी शैलेश तिवारी द्वारा कम्पनी प्रतिनिधियों को डिलीवरी ब्वाय को सुरक्षित वाहन संचालन के दृष्टिगत सड़क सुरक्षा संबंधित ट्रेनिंग कराये जाने पर बल दिया गया। इस हेतु कम्पनी के प्रतिनिधियों से डिलीवरी करने वाले व्यक्तियों की सूची मांगी गयी है, जिनकी माह जनवरी-2025 से 100-100 के बैच में ट्रेनिंग कराये जाने का प्रस्ताव है।
इसके अतिरिक्त सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत डिलीवरी ब्वाय द्वारा फूड डिलीवरी के दौरान निम्नवत बातों का ध्यान रखने के निर्देश दिये गये:
1. डिलीवरी ब्वाय द्वारा अनिवार्य रूप से हैल्मेट पहना जाए तथा हैल्मेट पर पीछे रिफ्लेक्टर लगा हो।
2. डिलीवरी ब्वाय द्वारा रात्रि में रिफ्लेक्टर युक्त जैकेट/शर्ट पहनी जाए जिससे कि रात्रि में अन्य वाहन को आसानी से दिख जांए।
3. कम्पनी द्वारा डिलीवरी ब्वाय को फूड डिलीवरी जल्दी करने के लिए ओवर स्पीड करने के लिए बाध्य न किया जाए।
4. डिलीवरी ब्वाय द्वारा वाहन संचालन के दौरान मोबाईल फोन पर बात न की जाए। बहुत आवश्यक होने पर ब्लूटूथ या ईयर फोन से बात करें।
5. डिलीवरी ब्वाय के पास वैध लाईसेंस हो तथा वाहन के प्रपत्र यथा आरसी, बीमा, प्रदूषण प्रमाण पत्र वैध हों।
6. डिलीवरी ब्वाय द्वारा डिलीवरी स्थान के लिए जीपीएस में निर्धारित मार्ग पर ही वाहन चलाया जाए। रौंग साईड में वाहन न चलाया जाए।
7. कम्पनी से अनुरोध किया गया कि डिलीवरी ब्वाय की सेवायें देर रात्रि में न रखी जांए। यथासंभव प्रयास किया जाए कि सेवायें रात्रि 12 बजे समाप्त हो जांए।
उक्त बैठक मेें जोमेटो के प्रतिनिधि अमन घिल्डियाल, स्विगी के प्रतिनिधि सतेन्द्र सिंह एवं ब्लिंकिट कम्पनी के प्रतिनिधि भरत सिंह उपस्थित थे।