देहरादून : 12 से 15 दिसंबर तक देहरादून में अंतरराष्ट्रीय आयुर्वेदिक कॉन्फ्रेंस के आयोजन के कारण प्रशासन ने पार्टी को 15 दिसंबर को रैली करने के लिए अनुमति प्रदान नहीं की है। अतः:अब पार्टी की रैली निम्न प्रकार आयोजित की जा रही है।
दिनांक:16 दिसंबर 2024
स्थान: परेड ग्राउंड
समय: प्रात: 11:00 बजे
रैली परेड ग्राउंड के पास दून क्लब के सामने से आरंभ होगी तथा समापन कचहरी स्थित शहीद स्मारक पर होगा।
तत्पश्चात जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रस्तुत किया जाएगा।
पार्टी ने राज्य की देवतुल्य जनता से अपील की है कि राज्य की अस्मिता को बचाने रखने के लिए पार्टी द्वारा आयोजित “परिसीमन रोको” रैली में 16 दिसंबर को सम्मिलित हो कर इसे सफल बनाने में सहयोग दें।
राज्य से पलायन जारी रहने के कारण 2026 में होने जा रहे परिसीमन में जनसंख्या के आधार पर परिसीमन किए जाने से राज्य के पहाड़ी क्षेत्र में लोकसभा तथा विधानसभा की सीटों की संख्या कम होने की संभावना है। जिसके कारण राज्य के पहाड़ी क्षेत्र की आवाज को सदन में प्रभावी ढंग से नहीं उठाया जा सकेगा। इसलिए पार्टी की मांग है कि परिसीमन को 50 वर्ष के लिए रोक दिया जाए अन्यथा परिसीमन का आधार भौगोलिक क्षेत्रफल किया जाए।